Apple C1 Modem: टेक जाइंट कंपनी ऐप्पल ने पहली बार खुद का बनाया हुआ सेलुलर मॉडेम चिप बनाया है, जिसका नाम C1 है. यह चिप iPhone 16e में लगाया गया है, जिसकी कीमत 599 डॉलर है. आइए आपको इस चिप के बारे में डिटेल में बताते हैं.
Trending Photos
Apple Chip: ऐप्पल ने पहली बार खुद का बनाया हुआ सेलुलर मॉडेम चिप बनाया है, जिसका नाम C1 है. यह चिप iPhone 16e में लगाया गया है, जिसकी कीमत 599 डॉलर है. ऐप्पल का कहना है कि यह उनका अब तक का सबसे कम बिजली खर्च करने वाला मॉडेम है. अभी तक ऐप्पल आईफोन को कंपोनेंट्स क्वालकम ने बनवाता था. इसी निर्भरता को कम करने के लिए उसने अपना खुद का मॉडेम चिप बनाया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
बनाने में लगे कई साल
यह चिप बनाने में ऐप्पल को कई साल लगे हैं. 2019 में ऐप्पल ने इंटेल के स्मार्टफोन मॉडेम बिजनेस को 1 अरब डॉलर में खरीदा था. ऐप्पल के हार्डवेयर टेक्नोलॉजी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जॉनी स्रौजी ने बताया कि C1 सिस्टम कंपनी की सबसे जटिल तकनीक है. इसमें 4-नैनोमीटर बेसबैंड मॉडेम और 7-नैनोमीटर ट्रांसीवर शामिल है.
5G कनेक्टिविटी सपोर्ट
C1 चिप 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है. ऐप्पल के अधिकारियों ने बताया कि वे C1 का इस्तेमाल अपने सभी प्रोडक्ट्स में करेंगे, लेकिन कब तक करेंगे, यह नहीं बताया. क्वालकॉम का कहना है कि 2026 तक ऐप्पल के मॉडेम में उनकी हिस्सेदारी घटकर लगभग 20% तक हो जाएगी.
यह भी पढ़ें - रॉकेट की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट, फोन में फटाफट कर लें ये काम, फिर देखें कमाल
डेटा ट्रांसफर
इस मॉडेम को 55 देशों के 180 कैरियर्स के साथ टेस्ट किया गया है ताकि यह दुनिया भर में काम कर सके. ऐप्पल के वायरलेस सॉफ्टवेयर के वाइस प्रेसिडेंट अरुण मथियास ने बताया कि C1 को आईफोन के प्रोसेसर चिप्स के साथ बहुत अच्छे से जोड़ा गया है, जिससे भीड़भाड़ वाले नेटवर्क पर जरूरी डेटा ट्रांसफर को प्राथमिकता दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें - LED TV की स्क्रीन पर आ सकता है क्रैक, भूलकर भी न करना ये काम
क्या है ऐप्पल का मकसद
स्रौजी ने बताया कि ऐप्पल का मकसद क्वालकॉम और मीडियाटेक जैसे मॉडेम विक्रेताओं से मुकाबला करना नहीं है, बल्कि ऐप्पल प्रोडक्ट्स के लिए खास तौर पर ऑप्टिमाइज्ड टेक्नोलॉजी बनाना है.