Smartphone Games: टाइम पास करने के लिए लोग इस पर गेम खेलना भी पसंद करते हैं. आज हम आपको ऐसे ही बेस्ट एंड्रॉयड गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक बार आपको जरूर खेलने चाहिए. आइए आपको बताते हैं इस लिस्ट में किस-किस गेम का नाम शामिल है.
Trending Photos
Android Games: आजकल लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. फोन हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है. यह सिर्फ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करने के ही काम नहीं आता बल्कि इसकी मदद से लोग अपने जरूरी कामों को भी कर सकते हैं. जैसे ऑनलाइन बिल पेमेंट करना, टिकट बुक करना, देश-दुनिया के बारे में जानकारी लेना. साथ ही टाइम पास करने के लिए लोग इस पर गेम खेलना भी पसंद करते हैं. आज हम आपको ऐसे ही बेस्ट एंड्रॉयड गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक बार आपको जरूर खेलने चाहिए. आइए आपको बताते हैं इस लिस्ट में किस-किस गेम का नाम शामिल है.
1. Alto’s Adventure
ये एक साइड स्क्रॉलिंग एडवेंचर गेम है. इसके बैकग्राउंड में खूबसूरत बर्फीले पहाड़ों दिखाई देते हैं. यह खेल अल्टो और उसके दोस्तों की स्नोबोर्ड यात्रा के बारे में है. रास्ते में उन्हें ललामाओं को बचाना और इकट्ठा करना है और स्टंट करना है साथ ही दुर्घटना से बचना है.
2. Angry Birds
यह काफी लोकप्रिय गेम है. ज्यादातर लोगों को यह पसंद होता है. यह गेम पक्षी अंडे चुराने वाले लालची सुअरों से बदला लेते हैं. इन पक्षियों के पास अद्भुत शक्तियां होती हैं, जिनका इस्तेमाल वे सुअरों के मजबूत गढ़ों को तोड़ने और अपने प्यारे अंडे वापस लाने के लिए करते हैं.
3. Badland
बैडलैंड एक साइड स्क्रॉलिंग एक्शन एडवेंचर गेम है. इसमें एक जंगल दिखाया गया है. पहली नजर में तो सब कुछ शांत और मनमोहक दिखता है लेकिन इस जंगल में कुछ गड़बड़ है. आप एक अजीब प्राणी को नियंत्रित करते हुए इस रहस्य का पता लगाएंगे कि आखिर जंगल में क्या गलत हो रहा है.
4. Color Switch
यह गेम देखने में जितना मजेदार लगता है खेलने में उतना ही मजेदार है. यह गेम दिमाग की खूब कसरत कराएगा. इस गेम में आपको स्क्रीन पर टैप करना है और अपनी गेंद को घूमते और रंग बदलते शेप्स के बीच से सुरक्षित निकालना है. यह जितना आसान लग रहा है उतना है नहीं. बॉल हर शेप को पार करते ही अपना रंग बदल लेगी और अगर वो गलत रंग से टकरा गई तो खेल फिर से शुरू हो जाएगा.