Google Photos: क्या है Live Album Feature? मिलते हैं 4 बेनिफिट्स, 7 स्टेप्स से कर सकते हैं क्रिएट
Advertisement
trendingNow12134341

Google Photos: क्या है Live Album Feature? मिलते हैं 4 बेनिफिट्स, 7 स्टेप्स से कर सकते हैं क्रिएट

Google Photos में "लाइव एल्बम" नाम का एक फीचर है, इससे आप किसी खास व्यक्ति या किसी खास इवेंट की तस्वीरें और वीडियो अपने आप इकट्ठा करने देता है. आइए जानते हैं Live Album Feature से क्या बेनिफिट्स मिलते हैं और कैसे एल्बम क्रिएट कर सकते हैं....

 

Google Photos: क्या है Live Album Feature? मिलते हैं 4 बेनिफिट्स, 7 स्टेप्स से कर सकते हैं क्रिएट

Google Photos में "लाइव एल्बम" नाम का एक फीचर है. यह फीचर आपको किसी खास व्यक्ति या किसी खास इवेंट की तस्वीरें और वीडियो अपने आप इकट्ठा करने देता है. यानी अब आपको खुद से फोटो एड करने की जरूरत नहीं है. इससे ग्रुप में शामिल सभी लोगों को नई तस्वीरें और वीडियो अपने आप ही मिल जाते हैं. आइए जानते हैं Live Album Feature से क्या बेनिफिट्स मिलते हैं और कैसे एल्बम क्रिएट कर सकते हैं....

Live Album के बेनिफिट्स

* ऑटोमैटिक कलेक्शन: आप किसे या किस इवेंट को चुनें, उसके फोटो और वीडियो अपने आप एल्बम में जुड़ते जाते हैं.
* रियल-टाइम अपडेट्स: एल्बम देखने वाले सभी लोगों को नई तस्वीरें और वीडियो तुरंत दिख जाते हैं, जिससे सबको सब कुछ साथ में देखने का मजा आता है.
* आसान कोलैब: अब किसी को फोटो खुद से अपलोड करने या अलग-अलग वर्जन संभालने की जरूरत नहीं. सब लोग मिलकर आसानी से एल्बम बनाते हैं.
* ग्रुप्स और इवेंट्स के लिए शानदार: छुट्टियों, जन्मदिनों, टीम प्रोजेक्ट्स या किसी भी चल रहे इवेंट की यादों को कैप्चर के लिए एकदम सही.

कैसे क्रिएट करें एल्बम?

- अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर Google Photos ऐप खोलें.
- नीचे दाहिने कोने में स्थित "+" आइकन पर टैप करें.
- "एल्बम" चुनें.
- "लोगों को चुनें" पर टैप करें।
- उन लोगों के चेहरे चुनें जिन्हें आप एल्बम में शामिल करना चाहते हैं.
- किसी स्पेसिफिक डेट रेंज के लिए लाइव एल्बम बनाने के लिए "क्रिएटिड बाय डेट" पर टैप करें.
- अपने एल्बम को एक टाइटल दें और "बनाएं" पर टैप करें.

और भी कई फीचर्स

शेयरिंग ऑप्शन: ईमेल एड्रेस के जरिए दूसरों को एल्बम देखने की अनुमति दें.
मैन्युअल रूप से जोड़ें: एल्बम बनाने के बाद भी आप फोटो या वीडियो खुद से जोड़ सकते हैं.
एडिट एंड मैनेज: एल्बम का टाइटर, कवर फोटो बदलें और जरूरत के अनुसार देखने की अनुमति को एडजस्ट करें.

Trending news