महाकुंभ 2025 में नहीं बिछड़ पाएंगे अपने! Google Maps का ये धांसू फीचर ऐसे करेगा मदद
Advertisement
trendingNow12626850

महाकुंभ 2025 में नहीं बिछड़ पाएंगे अपने! Google Maps का ये धांसू फीचर ऐसे करेगा मदद

Google Maps के एक फीचर का इस्तेमाल करने से महाकुंभ 2025 में आप अपनों को बिछड़ने से रोक सकते हैं. फीचर का यूज करने के लिए आपको कुछ टिप्स अपनाने होंगे.

symbolic picture

How to share location on Google Maps: महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है. कुछ श्रद्धालु अपने परिवार और बच्चों के साथ पहुंच रहे हैं तो वहीं कुछ श्रद्धालु यहां अकेले की अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं. प्रयागराज में र 45 दिवसीय यह मेला 26 फरवरी तक चलेगा. कुंभ में इस बार भीड़ भी ज्यादा है. इसी वजह से सबसे बड़ी चिंता ये है कि कहीं उनके अपने बिछड़ ना जाएं. इस चिंता को बाय-बाय कहने में गूगल मैप्स आपकी मदद कर सकता है.

दरअसल, गूगल मैप्स (Google Maps)  ज्यादातर स्मार्टफोन्स में प्री-इंस्टॉल्ड मिलता है. इस App की मदद से रियल-टाइम लोकेशन का पता लगाया जा सकता है. जिसकी वजह से आप अपनी और परिवार के लोगों की लोकेशन आपस में शेयर करते हैं तो इस बात का पता लगाया जा सकता है कि कौन कहां पर है?  

Google Maps पर बाय-डिफॉल्ट मिलने वाले  रियल-टाइम लोकेशन शेयरिंग फीचर को इनेबल करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Google Maps पर लोकेशन सर्विस कैसे ऑन करें?

सबसे पहले स्मार्टफोन में Google Maps APP को ओपन करें.

इसके बाद दांयी ओर दिख रही प्रोफाइल फोटो को टैप कर मेन्यू पर जाएं.

इसके बाद Location Sharing के ऑप्शन का चयन करें.

इसे चुनने के  Share Location विकल्प पर टैप करें.

इसके बाद उन लोगों का चुनाव करें जिन्हें आप अपनी रियल टाइम लोकेशन भेजना चाहते हैं. 

जैसे ही आप लोगों को चयन कर लेते हैं तो लिंक के जरिए आपकी रियल टाइम लोकेशन शेयर हो जाएगी.  सभी के स्मार्टफोन से यह प्रक्रिया दोहराएं. जिसके बाद सब App में एकदूसरे की लाइव लोकेशन आप देख सकेंगे. इस फीचर की मदद से सटीक लोकेशन देखने में मदद मिल सकती है. आप इसी सेटिंग में जाकर लोकेशन शेयरिंग को बंद भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए-

गर्मी में वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल कहीं लगवा ना दे चपत! इस्तेमाल करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां

फोटो एडिटिंग से लेकर Email लिखने तक काम चुटकियों में! ये 5 AI Apps करेंगी मदद

 

 

Trending news