Infinix Note 40 Pro और Note 40 Pro+ को लॉन्च कर दिया गया है. इनमें FHD+ डिस्प्ले और 108MP का मेन कैमरा है. साथ ही, इनमें कुछ खास AI फीचर्स भी हैं जैसे Active Halo AI लाइटिंग और ये MediaTek चिपसेट द्वारा संचालित हैं. आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स...
Trending Photos
Infinix ने भारत में दो नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Infinix Note 40 Pro और Note 40 Pro+ लॉन्च कर दिए हैं. ये दोनों फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, इनमें FHD+ डिस्प्ले और 108MP का मेन कैमरा है. साथ ही, इनमें कुछ खास AI फीचर्स भी हैं जैसे Active Halo AI लाइटिंग और ये MediaTek चिपसेट द्वारा संचालित हैं. आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स...
Infinix Note 40 Pro Series Price
Infinix Note 40 Pro की कीमत ₹21,999 है, वहीं Infinix Note 40 Pro+ की कीमत ₹24,999 रखी गई है. ये दोनों फोन हरे (Vintage Green) और गोल्ड (Titan Gold) रंगों में मिलेंगे. आप इन्हें Flipkart से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. आज 12 अप्रैल को होने वाली शुरुआती बिक्री में Infinix Note 40 Pro सीरीज खरीदने पर ₹4,999 का MagCase और MagPower मुफ्त मिलेगा. इसके अलावा, HDFC और SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ₹2000 की छूट भी प्राप्त करें.
Infinix Note 40 Pro, Note 40 Pro+ specs
Infinix Note 40 Pro और Pro+ में 6.78 इंच की FHD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2436 पिक्सल है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और ऊपर से सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की कोटिंग है. दोनों फोन एक octa-core MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट द्वारा संचालित हैं. Note 40 Pro में 8GB रैम है, जबकि Note 40 Pro+ में 12GB रैम मिलती है. दोनों फोन में 256GB स्टोरेज है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 1TB तक बढ़ा सकते हैं.
Infinix Note 40 Pro, Note 40 Pro+ Camera & Battery
Infinix Note 40 Pro और Pro+ दोनों फोन नए Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं, जिसके ऊपर कंपनी की अपनी XOS 14 की परत चढ़ी हुई है. दोनों फोन में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और डेप्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए दोनों में ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. बैटरी की बात करें तो, Infinix Note 40 Pro+ में 4,500mAh की बैटरी है और यह 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. वहीं दूसरी तरफ, Infinix Note 40 Pro में 5000mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. खास बात यह है कि दोनों फोन 20W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं.