सिर्फ आज सबसे सस्ता मिल रहा BSNL का ये धाकड़ Plan, 365 दिन तक 600GB डेटा; Jio, Airtel के उड़े होश
Advertisement
trendingNow12503724

सिर्फ आज सबसे सस्ता मिल रहा BSNL का ये धाकड़ Plan, 365 दिन तक 600GB डेटा; Jio, Airtel के उड़े होश

जुलाई में जब Jio, Airtel और Vi ने अपने प्लान्स के दाम बढ़ा दिए थे, तो बहुत से लोग BSNL की तरफ आ गए थे. फिर दिवाली पर BSNL ने एक नया ऑफर लॉन्च किया, जो दिवाली के बाद भी जारी है. आज ऑफर की आखिरी तारीख है. 

 

Trending Photos

सिर्फ आज सबसे सस्ता मिल रहा BSNL का ये धाकड़ Plan, 365 दिन तक 600GB डेटा; Jio, Airtel के उड़े होश

इस दिवाली, बड़े-बड़े टेलीकॉम कंपनियां जैसे Jio, Airtel और Vi ने अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए प्लान्स लॉन्च किए. लेकिन इस बार, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी पीछे नहीं है. जुलाई में जब Jio, Airtel और Vi ने अपने प्लान्स के दाम बढ़ा दिए थे, तो बहुत से लोग BSNL की तरफ आ गए थे. फिर दिवाली पर BSNL ने एक नया ऑफर लॉन्च किया, जो दिवाली के बाद भी जारी है. आज ऑफर की आखिरी तारीख है. 

BSNL Diwali Offer 

BSNL ने दिवाली के मौके पर एक नया ऑफर लाया है. ये ऑफर 28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक है. इस ऑफर के तहत, अगर आप 1999 रुपये का रिचार्ज करते हैं, तो आपको 100 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. यानी आपको सिर्फ 1899 रुपये देने होंगे. इस प्लान में आपको पूरे एक साल के लिए 600GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ाना 100 SMS मिलेंगे.

मिल रहा 100 रुपये का डिस्काउंट

BSNL ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक नया ऑफर शेयर किया है. इस ऑफर के तहत, अगर आप 1999 रुपये का रिचार्ज करते हैं, तो आपको 100 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. यानी आपको सिर्फ 1899 रुपये देने होंगे. इस प्लान में आपको पूरे एक साल के लिए 600GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, गेम, म्यूजिक और बहुत कुछ मिलेगा. ये ऑफर 7 नवंबर तक वैलिड है.

बिना सिम कार्ड के कर सकेंगे कॉल

BSNL सिर्फ सस्ते प्लान ही नहीं दे रहा है, बल्कि नई तकनीक पर भी काम कर रहा है. BSNL ने Viasat के साथ मिलकर एक नई तकनीक पर काम किया है, जिससे लोग सिम कार्ड के बिना भी फोन कॉल और वीडियो कॉल कर सकेंगे. ये तकनीक आपातकाल में बहुत काम आ सकती है.

Jio, Airtel की बढ़ी टेंशन

Jio और Airtel ने हाल ही में अपने प्लान्स महंगे कर दिए हैं, जिसकी वजह से बहुत से लोग इन कंपनियों को छोड़कर जा रहे हैं. दूसरी तरफ, BSNL ने सस्ते प्लान और ज्यादा डेटा ऑफर किए हैं, जिसकी वजह से लोग BSNL की तरफ आ रहे हैं. अब Jio और Airtel को अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए कुछ नया करना पड़ेगा.

TAGS

Trending news