Advertisement
trendingPhotos1192804
photoDetails1hindi

फोन चेंज करने के बाद भी नहीं डिलीट होंगे WhatsApp चैट्स, तस्वीरें और वीडियोज! बस फॉलो करें ये Steps

WhatsApp Trick How to Backup WhatsApp Chats and Files: वॉट्सएप (WhatsApp) एक ऐसा मैसेजिंग ऐप है जिसे लगभग हर कोई डाउनलोड करता है. हम हर किसी से बात भी इसी प्लेटफॉर्म के जरिए करते हैं. ऐसे में, अगर आप अपने चैट्स और मीडिया फाइल्स को हमेशा सेफ रखना चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए एक कमाल की Trick है. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने WhatsApp डेटा को हमेशा सुरक्षित रख सकते हैं, तब भी, जब आप अपना फोन चेंज करते हैं.

 

1/5

वॉट्सएप डेटा को सुरक्षित रखने की टिप: वॉट्सएप के अपने चैट्स और मीडिया फाइल्स को हमेशा सुरक्षित रखने के लिए उन्हें गूगल ड्राइव (Google Drive) पर जरूर बैकअप करें. इससे फोन बदलने के बाद भी आपको चैट्स वापस मिल जाएंगी.

2/5

वॉट्सएप डेटा को कैसे बैकअप करें: वॉट्सएप डेटा को बैकअप करने के लिए सबसे पहले अपने फोन पर वॉट्सएप का ऐप खोलें और फिर सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद आपको 'चैट्स' का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें. 

3/5

अब आप वॉट्सएप डेटा को बैकअप करने के लिए तैयार हैं: 'चैट्स' में आपको 'चैट बैकअप' का ऑप्शन दिखेगा जिसमें 'बैकअप टू गूगल ड्राइव' का विकल्प होगा. यहां जाकर आपको सिलेक्ट करना होगा कि आप कब-कब अपने डेटा को बैकअप करना चाहते हैं. 

4/5

डेटा बैकअप करते समय रखें इन बातों का ध्यान: जब भी आप डेटा बैकअप करते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप डेली, वीकली या मंथली के ऑप्शन्स में से एक चुनें ताकी समय-समय पर वॉट्सएप डेटा खुद ही गूगल ड्राइव पर सेव हो जाए. साथ ही, कोशिश करें कि आप बैकअप के लिए मोबाइल डेटा की जगह वाईफाई का इस्तेमाल करें. 

5/5

वॉट्सएप डेटा के बैकअप को करें और सेफ: गूगल ड्राइव पर आप जो डेटा बैकअप करते हैं, उसे डबल प्रोटेक्शन देने के लिए वॉट्सएप की सेटिंग्स में जाएं, 'चैट्स' में 'चैट बैकअप' में जाकर 'एंड-टू-एंड इन्क्रिप्टेड बैकअप' पर क्लिक करें. इस ऑप्शन को ऑन करें, फिर एक पासवर्ड लगाएं और फिर 'क्रीएट' का ऑप्शन को चुनें.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़