बांसवाड़ा देश का इकलौता 100 द्वीपों वाला शहर है जो माही नदी के किनारे बसा हुआ है.
अगर आप मानसून में कहीं घूमने की सोच रहे हैं तो राजस्थान का बांसवाड़ा शहर आपके लिए बेस्ट जगह है.
मानसून के दौरान बांसवाड़ा के हरे भरे पेड़-पौधे और द्वीप मानसून के बादलों से ढंक जाते हैं. मानसून में बांसवाड़ा शहर की खूबसूरती एक अलग ही छटा बिखेरती है.
इस खूबसूरत से शहर बांसवाड़ा में आप माही बांध, चाचा कोटा, और कागदी पिकअप जैसी शानदार जगहें घूम सकते हैं.
यहां का सबसे पास स्टेशन रतलाम है, जो 80 किमी दूर है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़