Parineeti Chopra and Raghav Chadha Photos: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की आज यानी 7 फरवरी को शादी है. ऐसे में धूमधाम के साथ बारात और बाराती शादी के लिए तैयार है. प्रियंका बारात लेकर वेडिंग लोकशन पर पहुंची. वहीं, इस बीच एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपने पति राघव चड्ढा के साथ शादी में पहुंची हैं.
बीते दिनों परिणीति चोपड़ा को लेकर अफवाह चल रही थी कि शायद निजी कारणों से वह शादी के कार्यक्रमों में नजर नहीं आ रही हैं. इस बीच आज एक्ट्रेस अपने पति राघव के साथ शादी नें शामिल होने के लिए पहुंची है, जिसकी कई सारी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ऐसे में इन फोटो ने सारी अफवाहों पर रोक लगा दी है.
वायरल हो रही फोटो में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मुंबई के घर से शादी के लिए रवाना होते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं. एक्ट्रेस ने व्हाइट और रेड कलर का लहंगा पहना हुआ है, तो वहीं, राघव ने व्हाइट कुर्ता और ब्राउड कलर की जैकेट पहन रखी है.
बता दें, परिणीति चोपड़ा बीते कई दिनों से अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर लगातार शूटिंग कर रही हैं. ऐसे में वह अब शूटिंग से फ्री होकर भाई की शादी में पहुंची हैं. वहीं, बीतों दिनो जब शादी से पहले की फंक्शन चल रही थी तो उस कार्यक्रम में परिणीति चोपड़ा नहीं दिखाई दे रही थीं. ऐसे में लोगों ने ये सोचना शुरू कर दिया कि परिवार में आपसी मन मुटाव चल रहा है. हालांकि, आज जब फैंस ने परिणीति को देखा तो सारी चीजें क्लियर हो गईं कि वो सब बातें सिर्फ अफवाह थी और कुछ नहीं.
फोटो में एक्ट्रेस एकदम स्टनिंग लुक में नजर आ रही है. लहंगे के साथ उन्होंने कोट वाली ब्लाउड पहन रखी है. साथ ही बालों को खुला रहा है. गले और हाथों में उन्होंने हैवी ज्लेवरी पहन रखी है. सिंपल और स्टाइलिश लुक दोनों को एक्ट्रेस ने बखूबी से कैरी किया है. फोटो देख फैंस भी एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
वहीं, शादी से और भी कई फोटो और वीडियो सामने आ रही हैं जिसमें बाराती बनीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जमकर डांस कर रही हैं. वहीं, वो अपने भाई को ले जाते हुए भी नजर आ रही हैं. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने आसमानी रंग का लहंगा पहना हुआ है और बालों में जुड़ा बनाया हुआ है.
जानकारी के लिए बता दें, प्रियंका और परिणीति के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा एक्ट्रेस नीलम से शादी कर रहे हैं. बीते दिन दोनों की संगीत और मेहंदी की सेरेमनी हुई थी. जिसमें जमकर पूरे परिवार ने डांस किया था. संगीत की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़