TV Star Net Worth: टीवी इंडस्ट्री में कई पॉपुलर सितारे है. जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से एक अलग पहचान बनाई है. टीवी इंडस्ट्री में भी कई फेमस स्टार्स है. जिनकी नेटवर्थ काफी ज्यादा है. उन्हीं में से एक स्टार की आज हम बात कर रहे है जो कई सुपरहिट शो में आ चुका है और आज वो किसी पहचान का मोहताज नहीं है. आइए जानते है कौन है वो स्टार-
टीवी इंडस्ट्री के सितारों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. उन्हीं में से एक 33 साल का स्टार है. ये स्टार कई रियलिटी शो कर चुका हैं और काफी लैविश लाइफ जीता हैं. इस एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत स्प्लिट्सविला के कंटेस्टेंट के तौर पर की थी. इस शो के बाद ये एक्टर कई सीरियल जिसमें 'ये है मोहब्बतें', 'ये कहा आ गए हम' में नजर आया था. दरअसल, हम बात कर रहे है टीवी स्टार अली गोनी की.
अली गोनी ने अपनी एक्टिंग से घर-घर में पहचान बनाई हैं. एक्टर एक लग्जरी लाइफ जीते है. एक्टर का सबसे पॉपुलर शो नागिन था. अली नागिन के तीसरे सीजन में नजर आए थे. उनके पास कार का सबसे शानदार कलेक्शन है. अली पॉपुलर टीवी स्टार्स में शामिल है. इन दिनों अली शो 'लाफ्टर शेफ्स' में नजर आ रहे हैं और सबका दिल जीत रहे हैं.
एक्टर के नेटवर्थ की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास 25 करोड़ रुपये है. उन्होंने एक लैंड रोवर डिफेंडर भी खरीदी थी. उन्होंने Mercedes-Benz GLC SUV भी खरीदी थी. अली को कार का काफी शौक है. उनके पास गाड़ियों का कलेक्शन भी है.
बता दें कि अली कई ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ एक सक्सेसफुल एक्टर हैं. अली जैस्मिन भसीन को काफी प्यार करते है. उनका कनेक्शन भी खबरों में बना रहता है. इस जोड़ी पर फैंस भी जमकर प्यार लुटाते हैं. अली को कार के साथ-साथ वॉच का भी काफी शौक है. हर एक फोटो में अली एक अलग वॉच पहने नजर आते हैं.
बता दें कि टीवी स्टार अली गोनी MTV Splitsvilla के सीजन 5 से चर्चा में आए थे. उन्होंने साल 2013 में टीवी शो में डेब्यू किया था. इसके बाद कई टीवी शो किए थे और सलमान खान फेमस शो बिग बॉस सीजन 14 का भी हिस्सा रह चुके है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़