फोन करने लगे ऐसी गड़बड़ी तो हो जाएं सावधान, छिपा हो सकता है मालवेयर, डेटा बचाने के लिए करें ये काम
Advertisement
trendingNow12597882

फोन करने लगे ऐसी गड़बड़ी तो हो जाएं सावधान, छिपा हो सकता है मालवेयर, डेटा बचाने के लिए करें ये काम

Smartphone Malware: मालवेयर फोन की परफॉर्मेंस को धीमा कर सकता है, निजी जानकारी चुरा सकता है, और फोन को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए यह जानना जरूरी है कि आपके फोन में मालवेयर है या नहीं. अगर आपके फोन में अचानक कुछ गड़बड़ियां होने लगे तो यह फोन में मालवेयर होने का संकेत हो सकता है. 

फोन करने लगे ऐसी गड़बड़ी तो हो जाएं सावधान, छिपा हो सकता है मालवेयर, डेटा बचाने के लिए करें ये काम

फोन में Malware होना एक आम समस्या बन गई है. स्कैमर्स बिना यूजर की जानकारी के उसके फोन में मालवेयर इंस्टॉल कर देते हैं. यह मालवेयर फोन के साथ-साथ यूजर की प्राइवेसी के लिए भी खतरा हो सकते हैं. मालवेयर फोन की परफॉर्मेंस को धीमा कर सकता है, निजी जानकारी चुरा सकता है, और फोन को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए यह जानना जरूरी है कि आपके फोन में मालवेयर है या नहीं. अगर आपके फोन में अचानक कुछ गड़बड़ियां होने लगे तो यह फोन में मालवेयर होने का संकेत हो सकता है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

1. स्मार्टफोन धीमा चलना
अगर आपका स्मार्टफोन पहले की तुलना में अचानक धीमा चलने लगा है, ऐप्स धीरे खुल रहे हैं या बार-बार क्रैश हो रहे हैं, तो यह मालवेयर होने का संकेत हो सकता है. 

2. बैटरी तेजी से खत्म होना
अगर फोन पहले की तुलना में बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो रहा है, तो यह मालवेयर की मौजूदगी का संकेत हो सकता है. मालवेयर बैकग्राउंड में चलकर बैटरी को जल्दी खत्म कर सकता है. 

3. डेटा का इस्तेमाल 
अगर आपका डेटा प्लान बहुत जल्दी खत्म हो रहा है, तो यह संभव है कि कोई ऐप या मालवेयर बैकग्राउंड में डेटा का इस्तेमाल कर रहा हो. साथ ही अगर आपके फोन में कोई ऐसा ऐप है जिसे आपने इंस्टॉल नहीं किया है, तो यह मालवेयर हो सकता है.

यह भी पढ़ें - पैंट की इस जेब में कभी न रखें फोन, बम की तरह हो सकता है धमाका, जानें सही जगह

4. पॉप-अप विज्ञापन
अगर आपके फोन में लगातार पॉप-अप विज्ञापन आ रहे हैं और उन्हें स्क्रीन से हटाना मुश्किल हो रहा है तो यह मालवेयर के कारण हो सकता है. साथ ही मालवेयर के कारण फोन बार-बार गर्म हो सकता है. 

5. डेटा लीक 
अगर आपको लगता है कि आपका पर्सनल डेटा लीक हो गया है, जैसे कि आपके ईमेल, पासवर्ड, फोटो, वीडियो आदि तो यह मालवेयर का संकेत हो सकता है. 

यह भी पढ़ें - WhatsApp पर आ रहा कमाल का फीचर, पोल्स में फोटो के साथ पिक्चर भी कर पाएंगे इस्तेमाल

मालवेयर से बचने के उपाय

फोन को अपडेट रखें - अपने स्मार्टफोन और ऐप्स को हमेशा लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखें. 
अनजान सोर्स से ऐप्स डाउनलोड न करें - केवल गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल प्ले स्टोर जैसे आधिकारिक ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें.
पब्लिक वाई-फाई का सावधानी से इस्तेमाल करें - पब्लिक वाई-फाई पर संवेदनशील जानकारी जैसे कि बैंकिंग जानकारी या पासवर्ड एक्सेस न करें.
एंटीवायरस सॉफ्टवेयर  - एक अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर आपके फोन को मालवेयर से बचाने में मदद कर सकता है.
फोन को रूट न करें - फोन को रूट करने से उसकी सुरक्षा कमजोर हो सकती है. इसलिए फोन को रूट न करें. 

Trending news