Samsung ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy S24 सीरीज लॉन्च किया है. इस सीरीज़ में तीन फोन शामिल हैं: Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra. ये तीनों फोन अब भारत में बिकने लगे हैं. इन सभी फोन में Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और AI एडिटिंग टूल्स दिए गए हैं.
Trending Photos
Samsung Galaxy S24 series Sale Starts From Today: हाल ही में Samsung ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy S24 सीरीज लॉन्च किया है. इस सीरीज़ में तीन फोन शामिल हैं: Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra. ये तीनों फोन अब भारत में बिकने लगे हैं. इन सभी फोन में Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और AI एडिटिंग टूल्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं कीमत, ऑफर्स और स्पेक्स...
Samsung Galaxy S24 series Price
क्या मिल रहे ऑफर्स
Galaxy S24 Ultra और Galaxy S24+ खरीदने वाले ग्राहकों को 12,000 रुपये के लाभ मिलेंगे, जबकि Galaxy S24 खरीदने वाले ग्राहक 10,000 रुपये के लाभ ले सकते हैं. S24 सीरीज़ खरीदने पर ग्राहक 24 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प चुन सकते हैं.
Samsung Galaxy S24 series Features
सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज़ में कई कमाल के ट्रांसलेट फीचर्स हैं, जैसे लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर, चैट असिस्ट, नोट असिस्ट और ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट. इनकी मदद से आप 13 भाषाओं में तुरंत बातचीत, चैट और नोट्स का अनुवाद कर सकते हैं, जिनमें हिंदी भी शामिल है. यहां तक कि सैमसंग कीबोर्ड का AI भी रीयल-टाइम में मैसेज का अनुवाद कर सकता है.
गैलेक्सी S24 में एक खास फीचर है जिसे "सर्कल टू सर्च" कहते हैं. ये बिल्कुल हाथ के इशारों से चलता है. आप स्क्रीन पर किसी भी चीज़ को सर्कल कर सकते हैं, हाइलाइट कर सकते हैं, उस पर लिख सकते हैं या उसे टैप कर सकते हैं और तुरंत बेहतर सर्च रिजल्ट्स पा सकते हैं. साथ ही, Samsung ने वादा किया है कि वो Galaxy S24 स्मार्टफोन को ज़रूरी अपडेट्स देते रहेंगे. ये अपडेट्स सात साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए और सात साल तक सुरक्षा के लिए मिलेंगे.