कहानी कंप्यूटर के माउस बनने की: जानिए किसानी करते-करते कैसे शख्स ने बना डाला Mouse
Advertisement
trendingNow12634247

कहानी कंप्यूटर के माउस बनने की: जानिए किसानी करते-करते कैसे शख्स ने बना डाला Mouse

Invention of Mouse:  क्या है कहानी कंप्यूटर के माउस बनने की? सबसे पहले लेजर माउस का आविष्कार नहीं किया गया था. पहियों वाला एक साधारण लकड़ी का ब्लॉक पहले बनाया गया था. 

कहानी कंप्यूटर के माउस बनने की: जानिए किसानी करते-करते कैसे शख्स ने बना डाला Mouse

Invention of Mouse: माउस,कम्प्यूटिंग तकनीक का ऐसा आविष्कार था जिससे कम्प्यूटर पर कई कार्यों को करने में आसानी हुई. फिर चाहे चुटकियों में कॉपी पेस्ट करना हो या फोटो एडिटिंग... माउस आने की वजह से कम्प्यूटर पर कई सारी चीजों को करने में लोगों को राहत मिली लेकिन क्या आपको पता है माउस का आविष्कार किसने किया था?

ये बात लगभग लगभग 57 साल पुरानी है.  जब डगलस एंजेलबर्ट ने सैन फ्रांसिस्को में माउस का आविष्कार किया था. आज माउस के बिना कम्प्यूटर को ऑपरेट करने की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है. वहीं लैपटॉप पर माउसपैड के बिना इसे ऑपेरेट करना बेहद मुश्किल है. 

1968 में डगलस एंजेलबर्ट ने आधुनिक कंप्यूटिंग की नींव रखी. एंजेलबर्ट का जन्म 30 जनवरी, 1925 को ओरेगन के एक छोटे से गांव में हुआ था. वह एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते थे. हालांकि बचपन में उनको तकनीक या टेक्नोलॉजी के विस्तार में कोई खास दिलचस्पी नहीं थी.

लेकिन जब द्वितीय विश्व युद्ध शुरू हुआ, तो सब कुछ बदल गया. एंजेलबर्ट को अमेरिकी नौसेना में भर्ती किया गया, जहां उन्हें रडार टेक्नीशियन के रूप में काम करना था. इसी दौरान  एंजेलबर्ट का मन तकनीक के विस्तार से जुड़ा. 

युद्ध के बाद, डगलस एंजेलबार्ट इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री के लिए ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी गए. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले से PHD की.

1950 के दशक में, कंप्यूटिंग इंडस्ट्री का विकास हो रहा था.उसी दौरान एंजेलबार्ट की कंप्यूटर को लेकर और लोगों से अलग सोच थी. 1957 में जब एंजेलबर्ट स्टैनफोर्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआरआई) में शामिल हुए, तो चीजें तेजी से आगे बढ़ीं. 1963 तक, उन्होंने ऑग्मेंटेशन रिसर्च सेंटर (एआरसी) की स्थापना की थी. 

उनकी टीम ने ओएन-लाइन सिस्टम (एनएलएस) विकसित किया. और फिर, माउस आया. एंगेलबर्ट ने 1963 में जो बनाया वह पहियों वाला एक साधारण लकड़ी का ब्लॉक था. यह देखने में भी कुछ खास नहीं था. उस समय लोगों को शायद ही पता था कि यह आज तकनीकी रूप से अनिवार्य हिस्सा बन जाएगा. उन्होंने इस आइडिया को पेटेंट कराया. माउस के जनक, डगलस एंजेलबर्ट का 2 जुलाई, 2013 को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

ये भी पढ़िए

नए स्कैम ने मचाया बवाल, डॉक्टर के अकाउंट से एक झटके में उड़े 1.8 करोड़ रुपये, जानिए कैसे

AI को लेकर Bill Gates ने दी ऐसी खतरनाक वॉर्निंग, बोले- लोगों में अभी भी डर...

 

Trending news