Tech Tips: डिलीट करने के बाद भी App रखता है सीक्रेट डेटा पर नजर! इस तरह से तुरंत हटाएं
Advertisement
trendingNow12616114

Tech Tips: डिलीट करने के बाद भी App रखता है सीक्रेट डेटा पर नजर! इस तरह से तुरंत हटाएं

Tech Tips: डिलीट करने के बाद भी App सीक्रेट डेटा पर नजर रखता है. कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आप इसे आसानी से परमानेंट डिलीट कर सकते हैं. जिससे आपकी निजी जानकारी सेफ रहेगी.

symbolic picture

Tech Tips: ज्यादातर लोगों के लिए स्मार्टफोन दिनचर्या में महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं. कुछ भी काम हो स्मार्टफोन की मदद से आसानी से किया जा सकता है. फिर चाहे गूगल बाबा से किसी विषय पर जानकारी लेनी हो या फिर कहीं जाने के लिए गाड़ी बुक करनी हो.

ना केवल फोटोज बल्कि WhatsApp के साथ अन्य सोशल मीडिया अकांउट का डेटा स्मार्टफोन में सेव रहता है. डिजिटल पेमेंट भी स्मार्टफोन से करना बेहद ही आसान हो गया है. हालांकि अगर ये जानकारी किसी के हाथ लग जाए तो फ्रॉड होने का खतरा हो सकता है.

किसी भी App को स्मार्टफोन में इंस्टॉल होने के बाद कुछ परमिशन मांगी जाती है. अगर आप फोन से किसी भी वजह से App को डिलीट भी कर देते हैं तब भी निजी जानकारियां ये Apps कलेक्ट करती रहती हैं. आप बेहद आसानी से जान सकते हैं कि कौन सी Apps निजी जानकारियां कलेक्ट कर रही हैं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं.

यहां आपको गूगल सर्विसेज (Google Services) का ऑप्शन दिखाई देगा.

इसका चयन कर मैनेज गूगल अकाउंट (Manage Your Google Account) सेक्शन में जाएं.

इसके बाद आपको Data & Privacy को सलेक्ट करें.

नीचे की ओर आपको वेब & एप एक्टिविटी (Web & App Activity) का ऑप्शन दिखाई देगा.

गूगल अकाउंट का एक्सेस जिन Apps और सर्विसेज को होगा उनकी लिस्ट आपको शो हो जाएगी. इसके अलावा जो भी Apps आप अपने फोन से डिलीट कर चुके हैं वो आपको ग्रे कलर में दिखाई देंगे. आप  इन Apps को सलेक्ट करें और उन्हें एक्टिविटी को डिलीट कर दें. ऐसे करने के बाद वह Apps आपकी निजी जानकारियां कलेक्ट नहीं कर पाएंगे. बता दें कि अगर आपने सिर्फ App को डिलीट किया है और एक्टिविटी को डिलीट नहीं किया तो आपके निजी डेटा का एक्सेस App डेवलपर्स के पास रह सकता है.

ये भी पढ़िए-

Flipkart पर कीमत से कम मिलेंगे सामान! नोटों की गड्डी नहीं 'सिक्कों' से होगा काम

क्या है 'जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम'? UPI से पेमेंट करते समय ना करें ये गलतियां

Trending news