Viral Video: आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया (Social Media) पर दिलचस्प पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने मॉनसून के लिए एक जुगाड़ का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक शख्स दिख रहा है जिसने अपने छाते को इस तरह से बदलाव कर लिया है कि वो इसे अपने पीठ पर पहन सके.
Trending Photos
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर दिलचस्प पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने मॉनसून के लिए एक जुगाड़ का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक शख्स दिख रहा है जिसने अपने छाते को इस तरह से बदलाव कर लिया है कि वो इसे अपने पीठ पर पहन सके. उसने छाते के हैंडल पर दो कोट हुकर्स लगाए और उन्हें एडजस्ट कर लिया. इस तरह छाता एक बैगपैक बन गया और शख्स बारिश में भीगने से बच गया, साथ ही उसके हाथ भी खाली रहें.
ये वीडियो बहुत तेजी से पॉपुलर हो गया, इसे करीब 6 लाख से ज्यादा बार देखा गया और लोग इस पर खूब बातें करने लगे. आनंद महिंद्रा ने खुद इस जुगाड़ को 'चालाक' बताया और अपने कैप्शन में 'पहनने वाली छाते' की जरूरत जताई, ये इशारा करता है कि शायद वो बारिश के लिए खास कपड़ों की तरफ सोच रहे हैं.
Finally, we’re seeing some consistent rain in Mumbai this monsoon.
Not heavy enough for our liking, but it’s probably time to plan our ‘wardrobe for wetness.’
May be a good idea to think about a ‘wearable’ umbrella
Clever…pic.twitter.com/7pjyFAMJ6O
— anand mahindra (@anandmahindra) June 22, 2024
ये छाते को बदलने का जुगाड़ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. ये इस बात को दिखाता है कि आम लोग कैसे छोटी-छोटी चीजों को बदलकर बड़ी समस्याओं का हल निकाल लेते हैं. वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने तो कपड़ों में ही छाता लगाने जैसे हाई-टेक सलूशन्स बताए, वहीं कुछ ने बारिश से पूरी तरह बचाने के लिए पोंचो जैसे डिजाइन्स की बात की. आनंद महिंद्रा के पोस्ट पर लोगों ने भी खूब रिएक्शन दिए.
Sir start production of Mahindra Umbrella we need durable umbrella like your cars
— MAT (@TheMahtab123) June 22, 2024
wearable umbrella sounds much better
— sush (@2sush) June 22, 2024
Well, Heun Tsang in the 7th century had such an umbrella. pic.twitter.com/K2DOJPzMpt
— Swayam Tiwari (@SwayamTewari) June 22, 2024
Anand ji Thanks for the innovative wearable umbrella share @HowThingsWork_ Happy weekend !! Innovative future umbrella pic.twitter.com/LZUJRZm7Ko
— Anand Aggala (@aggala) June 22, 2024
इस पोस्ट से प्रेरित होकर, कुछ कंपनियां भविष्य में 'बारिश के मौसम के कपड़े' के लिए ज्यादा उपयोगी डिजाइन बनाने पर भी विचार कर सकती हैं.