The Kapil Sharma Show का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया है. इस प्रोमो वीडियो में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी को-एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की तौलिए वाली पोल खोलते हुए नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Vicky Kaushal and Sara Ali Khan New Movie: द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है. नए प्रोमो वीडियो में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल, द कपिल शर्मा शो के मंच पर खूब मस्ती और मजाक करते हुए दिखते हैं. प्रोमो वीडियो में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी को-एक्ट्रेस सारा अली खान की तौलिए वाली पोल खोल देते हैं. विक्की कौशल सरेआम कहते हैं कि एक बार सारा अपनी मम्मी यानी अमृता सिंह को डांट रही थीं...!
सारा अली खान का खुला 'तौलिए' वाला राज!
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) पर विक्की कौशल, सारा अली खान (Sara Ali Khan Movies) की पोल खोलते हुए कहते हैं, मैंने एक बार देखा था कि ये अमृता मैम को डांट रही थी, तो मैंने पूछा कि क्या हो गया...तो इसने कहा- मम्मी को अक्ल ही नहीं है 1600 का तौलिया ले आई हैं...विक्की कौशल की यह बात सुनकर हर कोई ठहाके लगाने लगता है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal Films) अपनी बात पूरी करते हुए कहते हैं, यह अपनी मम्मी को झाड़ रही है...सारा अली खान बीच में विक्की को रोकते हुए कहती हैं, अरे वैनिटी वैन में मुफ्त के तौलिए इतने दो-तीन टांगकर ये लोग रखते हैं रोज, उनमें से ही एक यूज कर लो. 1600 रुपए का तौलिया कौन खरीदता है.
कपिल शर्मा ने खींची सारा अली खान की टांग!
सारा अली खान (Sara Ali Khan Instagram) की बात पूरी होने पर कपिल शर्मा मजाकिया अंदाज में कहते हैं, मुझे तो लगता है पैकअप होने के बाद डिनर भी सेट पर करके जाती होगी...कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show) की यह बात सुनने के बाद सारा का मुंह खुला रह जाता है और विक्की कौशल जोर से ठहाका लगाते हुए दिखाई देते हैं. बता दें, सारा अली खान और विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म जरा हटके जरा बचके का प्रमोशन कपिल शर्मा शो पर करने पहुंचे हैं.