Tourist Place: विदेश जैसी दिखती हैं दिल्ली-एनसीआर की ये जगहें, नजारा देखकर नहीं होगा यकीन
Advertisement
trendingNow11312462

Tourist Place: विदेश जैसी दिखती हैं दिल्ली-एनसीआर की ये जगहें, नजारा देखकर नहीं होगा यकीन

Delhi: अगर हमारे यहां से कोई विदेश यात्रा पर जाने वाला व्यक्ति लाइमलाइट में आ जाता है लेकिन आप बिना विदेश जाए भी अपना स्टेटस खास बना सकते हैं. जी हां, क्योंकि हमारी दिल्ली में ही कुछ ऐसी जगह हैं जिनका नजारा बिल्कुल विदेश जैसा है.

 

एफिल टॉवर

Hidden Places Of Delhi: विदेश घूमना हर किसी का सपना होता है, लेकिन पैसों की दिक्कत की वजह से बहुत सारे लोगों की चाहत पूरी नहीं हो पाती है. अगर आप भी विदेश घूमने का सपना रखते हैं, लेकिन जा नहीं पा रहे हैं तो आप दिल्ली की कुछ जगह घूमकर फॉरेन विजिट का मजा ले सकते हैं. दिल्ली में बहुत सारी ऐसी जगह हैं, जहां जाकर आपको विदेश जैसा नजारा देखने को मिलेगा. फॉरेन विजिट की ख्वाहिश रखने वाले लोगों के लिए ये जगह एक वरदान की तरह हैं.

Madame Tussauds Musium

दिल्ली के नोएडा में लंदन के तुसाद म्यूजियम की तरह ही तुसाद म्यूजियम (Tussauds Musium) खुला है. इस म्यूजियम में फेमस स्टार्स के वैक्स स्टेच्यू हैं. तुसाद म्यूजियम जाकर आप इन स्टैच्यूज के साथ फोटो खिंचवा सकते हैं. यहां अमिताभ बच्चन से लेकर करीना कपूर तक के स्टेच्यू हैं. यहां जाकर स्टार्स से मिलने की भी इच्छा पूरी हो जाएगी.

The Great Venis Mall

इटली का वेनिस शहर बहुत सुंदर है. यहां विदेशी पर्यटक भारी संख्या में घूमने आते हैं. ये खूबसूरत नदियों, बोटिंग राइड, सुंदर बगीचों और रोमन डिजाइन में बनी इमारतों की वजह से जाना जाता है. अगर आप दिल्ली-एनसीआर में वेनिस जैसा मजा लेना चाहते हैं तो ग्रेटर नोएडा के दि ग्रैंड वेनिस मॉल (The Great Venis Mall) जा सकते हैं. ग्रेटर नोएडा का वेनिस मॉल पूरी तरह से इटैलियन थीम पर बना है. मॉल में वेनिस की ही तरह बोटिंग राइड कर सकते हैं.

Champa Gali

साउथ दिल्ली की चम्पा गली भी फॉरेन में जैसा नजारा देने के लिए ऐसी ही थीम दी गई है. लाइट से लेकर सड़क तक हर चीज में विदेशों की नकल की गई है. यहां के रोड्स कंकड़ से ढके हैं जिससे चम्पा गली में पूरी विदेश यात्रा की फील आएगी. चम्पा गली दिल्ली के साकेत में है, रात में यहां का नजारा बहुत खूबसूरत होता है.

West of Thunder Theme Park

दुनिया के 7 अजूबे हर कोई घूमना चाहता है, लेकिन दिल्ली में ये सातों अजूबे एक साथ देख सकते हैं. दिल्ली के सराय काले खां में वेस्ट ऑफ वंडर थीम पार्क है, जहां दुनिया के 7 अजूबे देखने को मिलेंगे, यहां आगरे के ताजमहल और पेरिस के एफिल टॉवर से लेकर मिस्त्र के पिरामिड तक सब कुछ देखने को मिलेगा.

Culture Gully 

कल्चर गली में फॉरेन की तरह ही सुंदर तरह-तरह के रेस्टॉरेंट्स और कैफेज हैं. विदेशी खाने और रेस्टॉरेंट का मजा लेने के कल्चर गली जरूर जाना चाहिए. कल्चर गली (Culture Gully) गुरूग्राम में है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news