Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live Update 6th October: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी खबरों का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...
Trending Photos
Chhattisgarh Chunav Live Update 6th October: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण में 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ की 90 में से 20 विधानसभा सीटों वोटिंग होनी है. इसमें बस्तर संभाग 12 और दुर्ग संभाग के राजानांदगांव की 8 विधानसभा सीटें हैं. सभी 20 सीटों पर चुनाव प्रचार रविवार को थम गया है. इन 20 सीटों पर चुनाव के लिए कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले चरण में 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा और 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. 70 सीटों के लिए कुल 958 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. दूसरे चरण में कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें.