Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. वोटिंग शुरू होने में बस कुछ घंटों का वक्त बाकी है. राजस्थान की सभी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता जहां तीन दिसंबर को अपनी-अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. वहीं हनुमान बेनीवाल की पार्टी भी इस बार किंग मेकर होने का दावा कर रही है. ऐसे में धोरों की धरती की सियासत से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट के लिए आप चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ...
Trending Photos
Rajasthan Assembly Election 2023 Live: राजस्थान की जनता नई सरकार बनाने के लिए बेताब है. 25 नवंबर को होने वाले मतदान शुरू होने में बस चंद घंटे बाकी हैं. सूबे में मुख्य मुकाबला बीजेपी-कांग्रेस के बीच है. हनुमान बेनीवाल की पार्टी भी पूरे दमखम से लड़ रही है. कई दलों के बागी भी दिग्गजों की टेंशन बढ़ाने के लिए मैदान में डटे हुए हैं. शनिवार को सूबे के 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 वोटर अपने वोट की ताकत दिखाएंगे. इसमें पुरुष वोटरों की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 627 और महिला वोटर्स की संख्या 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 4222 है. EC के डाटा के मुताबिक, 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं का आंकड़ा 11 लाख से ज्यादा है, वहीं 100 साल से अधिक के कई मतदाता वोटर हैं.