Advertisement
trendingPhotos1510918
photoDetails1hindi

Dark Lips: होंठों का कालापन दूर कर देंगे ये नुस्खे, Alia Bhatt की तरह गुलाबी और खूबसूरत हो जाएंगे लिप्स

Natural Pink Lips: हर किसी की ख्वाहिश गुलाबी होंठों को पाने की होती है. बचपन में तो ज्यादातर लोगों के होंठ गुलाबी होते हैं, लेकिन वक्त के साथ होंठ काले होने लगते हैं. काले होंठों को छिपाने के लिए हम लिप कलर और लिपस्टिक जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं. कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से हम होंठों का कालापन दूर कर उन्हें गुलाबी बना सकते हैं. इससे आपके होंठ नेचुरल रूप से गुलाबी नजर आने लगेंगे.  

चीनी और नींबू

1/7
चीनी और नींबू

होंठों का कालपन दूर करने के लिए स्क्रब करना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. चीनी और नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट बना लें और होंठों पर लगाएं. 3-4 मिनट बाद इसे पानी से धो लें. होंठों का कालापन दूर हो जाएगा.

नींबू और शहद

2/7
नींबू और शहद

नींबू को शहद के साथ मिलाकर लगाने से होंठ गुलाबी होते हैं. इन दोनों में मौजूद पोषक तत्व होंठों को गुलाबी करने के काम आते हैं. 

केसर और दूध

3/7
केसर और दूध

केसर में मौजूद पोषक तत्व पिगमेंटेशन दूर करने का काम करते हैं. केसर को दूध के साथ मिलाकर लगाने से होंठों का कालापन दूर हो जाएगा. 

चुकंदर

4/7
चुकंदर

चुकंदर होंठों को गुलाबी बनाने का काम करता है. चुकंदर को काटकर होंठों पर मालिश करें. कुछ दिन तक रोजाना इस नुस्खे को इस्तेमाल करेंगे तो होंठों का कालापन दूर हो जाएगा. 

 

ऑलिव ऑयल

5/7
ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल को वैसलीन के साथ मिलाकर लगाने से होंठ सॉफ्ट हो जाते हैं. इससे होंठों का कालापन दूर करने में मदद मिलती है. 

गुलाब जल

6/7
गुलाब जल

गुलाब जल लगाने से होंठ मुलायम और गुलाबी होते हैं. रोज रात में गुलाब जल को होंठों पर लगाएं. कुछ ही दिनों में आपके लिप्स सॉफ्ट और गुलाबी नजर आने लगेंगे. 

नारियल का तेल

7/7
नारियल का तेल

नारियल का तेल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. इसे होंठों पर लगाने से पिगमेंटेशन दूर हो जाता है. नारियल का तेल लगाने से होंठों में शाइन भी आती है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़