एक ओर तबाही तो दूसरी ओर मौज, कैलिफोर्निया आग में कैदियों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा बंपर कमाई का मौका
Advertisement
trendingNow12599195

एक ओर तबाही तो दूसरी ओर मौज, कैलिफोर्निया आग में कैदियों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा बंपर कमाई का मौका

California Wildfires:  कैलिफॉर्निया के जंगलों में लगी इस विकराल आग ने अबतक कई इमारतों, गाड़ियों और लोगों को अपना निवाला बना लिया है. वहीं अब शहर के प्रशासन ने आग से राहत पाने के लिए जेल में बंद कैदियों की मदद ली है. 

एक ओर तबाही तो दूसरी ओर मौज, कैलिफोर्निया आग में कैदियों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा बंपर कमाई का मौका

California Wildfires: अमेरिका का कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्स शहर के जंगलों में 7 जनवरी 2025 से भयानक आग फैली है. धधकती आग से पूरे शहर में अबतक काफी तबाही मच चुकी है. विक्राल रूप धारण कर रही इस आग ने अबतक 24 लोगों को अपना निवाला बना लिया है. अमेरिका में चल रही बर्फीली तेज हवाओं ने इस आग को और भी ज्यादा फैलने में मदद की है, जिससे बाइडेन प्रशासन की सिरदर्दी अधिक बढ़ चुकी है. कैलिफोर्निया की आग से राहत पाने के लिए शहर के प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है. इसके तहत शहर की जेलों में बंद कैदियों का आग बुझाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. 

कैदियों के सामने रखा गया ऑफर 
लॉस एंजिल्स और कैलिफोर्निया जेल डिपार्टमेंट ने अपने कैदियों के सामने एक बंपर ऑफर रखा है. इसके तहत जो भी कैदी आग बुझाने में फायर फाइटर्स की मदद करेगा उसकी सजा कम की जाएगी. ऑफर के तहत हर दिन आग बुझाने के बदले कैदी की 2 दिन की सजा कम की जाएगी. इसके साथ ही उन्हें प्रतिदिन 10 डॉलर की तनख्वाह भी दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें- इस देश पर दस्‍तक दे रही महाप्रलय! आ गई खत्‍म होने की तारीख, निवासियों को...

आग बुझा रहे कैदी 
'CNN' की एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉस एंजिल्स की जेल में 900 से ज्यादा कैदी बंद हैं. ये कैदी 24 घंटों तक फायर लाइंस को काटने और आग को जल्दी फैलने से बचाने के लिए ईधन को कम करने का काम कर रहे हैं. कैदी लॉस एंजिल्स में फायर डिपार्टमेंट के साथ मिलकर कंटेनमेंट लाइन को खोदने का काम कर रहे हैं.  

ये भी पढ़ें- जगमगाते लॉस एंजेलिस की चकाचौंध पर पुत गई कालिख, रुला देगा खंडहर इमारतों, राख-मलबे के ढेर का ये हवाई Video

कैदियों के लिए ऑफर 
लॉस एंजिल्स और कैलिफोर्निया की जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए कैदियों को उनकी काबिलियत के हिसाब से रोजाना 5.80 डॉलर-10.24 डॉलर तक की कीमत दी जा रही है. वहीं अपातकाल की स्थिति में उन्हें प्रति घंटे 1 डॉलर एक्स्ट्रा भी दिया जा रहा है. वहीं कैदियों को हर 1 दिन आग बुझाने के लिए 2 दिन की सजा में छूट मिल रही है. इसके अलावा सहायक कर्मियों की 1 दिन काम करने पर 1 दिन की सजा माफ की जाएगी. बता दें कि कैलिफॉर्निया में आग के कारण अबतक 135 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है. इस आग के कारण अबतक 1,2000 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं.  

Trending news