China: चीन की ओर से एक बेहद शक्तिशाली ऊर्जा हथियार का विकास किया जा रहा है, जो एटम बम जितनी तीव्रता के साथ इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स को जनरेट कर सकता है. यह हथियार कुछ ही मिनटों में अपने दुश्मन को तबाह करने की क्षमता रखता है.
Trending Photos
China: चीन ने एक बेहद शक्तिशाली एनर्जी वेपन का विकास किया है. अभी इस हाई पावर माइक्रोवेव ( HPM) हथियार का प्रयोगशाला में टेस्ट किया जा रहा है. फिलहाल यह अभी किसी भी क्षेत्र में तैनाती के लिए तैयार नहीं है. बता दें कि यह हथियार परमाणु विस्फोट जितनी तीव्रता के साथ इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स जनरेट कर सकता है, जो दुश्मनों के हथियार को तुरंत तबाह कर सकता है.
ये भी पढ़ें- समंदर से अचानक निकलीं खतरनाक गेंदें, देखने वालों में पसर गया खौफ: इलाके में हड़कंप
HPM हथियार तैनात करेगा US
'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सेना ने इस साल चीनी उपग्रहों को निशाना बनाते हुए इंडो-पैसिफिक इलाके में HPM हथियार तैनात करने की योजना का ऐलान किया है. ये हथियार पारंपरिक डिश के आकार का एंटीना का इस्तेमाल करते हैं. वहीं इसके जरिए हमला करने के लिए लगातार रोटेशन की जरूरत पड़ती है.
आग की तरह कर सकता है नष्ट
प्रोजेक्ट में शामिल रिसर्चर्स के मुताबिक यह नया चीनी हथियार ऊर्जा पर सटीक ध्यान देने, अपने रेंज को बढ़ाने और कई लक्ष्यों पर एकसाथ हमला करने के सक्षम के बदले ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. बता दें कि इस हथियार से निकलने वाली तरंगे खुद को भी नष्ट कर सकती हैं. इस चीनी एनर्जी वेपन से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगे एक गीगावाट की कुल शक्ति तक या इससे भी अधिक तक पहुंच सकती हैं. इस हथियार से उत्पन्न होने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगों को सटीक रूप से ज्यादा स्टेबल स्टेट में ढालने और फेज्ड एरे एंटीना के लिए 8 स्वतंत्र चैनलों में समान रूप से बांटने की जरूरत पड़ती है.
विस्फोटों को सहन कर सकता है हथियार
इस हाई इंटेंसिटी इलेक्टोमैग्नेटिक रेडिएशन को अलग करना बेहद मुश्किल है. यह डिवाइस को नुकसान भी पहुंचा सकता है. चांग्शा की 'नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस' और शियान की 'नॉर्थवेस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी' की रिसर्च टीम ने इस इंजीनियरिंग चैलेंज को क्रैक करते हुए लिखा कि उनकी ओर से विकसित किए गए इस हाई पर्फोर्मंस डिवाइडर ने 5,000 से ज्यादा फुल पावर पल्स एमिशन के विस्फोटों को सहन किया है. इन टेस्टिंग के दौरान तरंगे बिल्कुल भी नहीं बदली. इस हथियार ने परीक्षण के दौरान केयू बैंड इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स को एमिट करने की अपनी क्षमता भी दिखाई, जो स्टारलिंक जैसे कम्यूनिकेशन सेटेलाइट के लिए मुख्य ऑपरेटिंग फ्रिक्वेंसी बैंड में से एक है.