केवल 100 रुपये में बिके 6.6 करोड़ के फ्लैट, वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप!
Advertisement
trendingNow11874831

केवल 100 रुपये में बिके 6.6 करोड़ के फ्लैट, वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप!

दुनिया में काफी सारे लोगों का घर खरीदने का सपना सिर्फ सपना ही बनकर रह जाता है. भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के हर कोने में प्रॉपर्टी के दाम आसमान छू रहे हैं. 

केवल 100 रुपये में बिके 6.6 करोड़ के फ्लैट, वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप!

दुनिया में काफी सारे लोगों का घर खरीदने का सपना सिर्फ सपना ही बनकर रह जाता है. भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के हर कोने में प्रॉपर्टी के दाम आसमान छू रहे हैं. लेकिन यह खबर पढ़कर शायद आप हैरान हो जाएंगे. ब्रिटेन में करोड़ों की कीमत वाले फ्लैट केवल 100 रुपये में बेचे गए. यह सुनकर आपको शायद यकीन न हो, लेकिन ये सच्ची घटना है.

डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में 6.6 करोड़ रुपये के महंगे फ्लैट्स को सिर्फ 100 रुपये में बेचा गया है. यह प्रयास अफोर्डेबल हाउसिंग को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है, जिससे की गई लूइ टाउन में लोगों को उच्च लागत से बसने की छूट मिल सके. इस प्रक्रिया के तहत, कम्युनिटी लैंड ट्रस्ट ने कुल 11 फ्लैट्स को बेचने के लिए सहमति दी है और अब इस ट्रस्ट ने इन संपत्तियों के नवीनीकरण के लिए एक मिलियन पाउंड से अधिक की पेशकश की है.

डिप्टी काउंसिल लीडर डेविड हैरिस ने बताया कि इन फ्लैट्स को ओपन मार्केट में नहीं बेचा गया. अगर ऐसा होता तो यहां के किफायती अफोर्डेबल हाउसिंग प्रावधान का उल्लंघन होता. ये एक ऐसी जगह है, जहां घरों को किराये और ओनरशिप पर भी दिया जाता है. डेविड हैरिस ने बताया कि एक कम्युनिटी का नेतृत्व करने वाली री-डेवलपमेंट स्कीम ये सुनिश्चित करेगी कि फ्लैट्स का इस्तेमाल आगे भी अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोविजन के लिए किया जाएगा. यहां पर अधिकतर वो घर हैं, जहां लोग छुट्टियां मनाने आते हैं.

साल 2021 में, कॉर्नवाल लाइव ने रिपोर्ट की थी कि इस काउंटी में 13 हजार से अधिक संपत्तियां सेकंड होम के रूप में वर्गीकृत हैं, अर्थात ये घर उनके मालिकों के द्वितीय घर के रूप में काम करते हैं. यह घरेलू उपयोग के लिए नहीं होते, लेकिन छुट्टियों और अन्य आवागमनों के दौरान उनका उपयोग होता है. नॉर्थ रोड बिल्डिंग की परिषद ने 2021 में इसे 'वित्तीय रूप से नुकसान का सौदा' कहा था और इसे आवश्यकता के हिसाब से अधिक लागती हैं. इससे उच्च रखरखाव की लागत से बचाव के लिए फ्लैट्स बेचे जा रहे हैं.

Trending news