सेक्स के दौरान हुई लड़की मौत... गुस्साए परिवार ने कर दी कानून में बदलाव की मांग
Advertisement
trendingNow12601989

सेक्स के दौरान हुई लड़की मौत... गुस्साए परिवार ने कर दी कानून में बदलाव की मांग

मैनचेस्टर में एक लड़की की सेक्स के दौरान हुई मौत का मामला बढ़ता जा रहा है. नाराज और गुस्साए परिवार ने महिला के नाम पर कानून में बदलाव करने की मांग कर डाली है. इस मुहिम के तहत उन्होंने याचिका पर 1700 से ज्यादा लोगों के हस्ताक्षर भी करा लिए हैं. 

सेक्स के दौरान हुई लड़की मौत... गुस्साए परिवार ने कर दी कानून में बदलाव की मांग

ग्रेटर मैनचेस्टर में एक महिला की अपने पार्टनर के साथ सेक्स करने के दौरान मौत हो जाने के बाद महिला के परिवार में गुस्सा है और कानून में बदलाव करने की मांग कर रहा है. किम्बर्ली मैकऐसी को फरवरी 2021 में ग्रेटर मैनचेस्टर के प्रेस्टविच में रयान शेरिडन के फ्लैट में मुर्दा हालत में पाया गया था. दावा है कि महिला किम्बर्ली और शेरिडन ने साथ में शराब पी थी और ड्रग्स भी लिया था. सुबह 6 बजे किम्बर्ली बेहोश हो गई लेकिन शेरिडन ने 30 घंटे तक इमरजेंसी सेवा को कॉल नहीं किया.

अब किम्बर्ली के परिवार ने 'किम्बर्ली का कानून' (Kimberley's Law) के लिए मुहिम शुरू की है. जिसमें इमरजेंसी सर्विसेज को जानबूझकर देर से सूचित करने को जुर्म घोषित करने की मांग की गई है. इस याचिका पर अब तक 1700 से ज्यादा लोगों के दस्तखत करा लिए गए हैं. किम्बर्ली की कजिन रीया स्विंडेल्स ने कहा,'हम उम्मीद कर रहे हैं कि इससे ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा, ताकि कोई और परिवार ऐसा दर्द न झेले. अगर तुरंत संपर्क किया गया होता तो इनक्वेस्ट (मौत की जांच) किम्बर्ली की मौत का कारण पता कर पाती.' 

किम्बरली के परिवार को उम्मीद है कि 'किम्बरली का कानून' से ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा. उन्होंने कहा,'अगर कोई जानबूझकर देरी करता है तो उसे इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.' अब यह देखना होगा कि सरकार इस कानून को लागू करने के लिए क्या कदम उठाती है. किम्बरली के परिवार की मांग है कि इस कानून से लोगों को जल्दी मदद बुलाने के लिए मजबूर किया जा सके. रॉचडेल कोरोनर ने बताया कि पोस्टमार्टम में देरी की वजह से किम्बरली की मौत की वजह तय नहीं किया जा सका. कोरोनर ने इसे रयान शेरिडन का जानबूझकर और सोचा-समझा फैसला बताया.

दूसरी दूसरी तरफ रयान शेरिडन का कहना है कि वो मौत किम्बरली की मौत के बाद डर गया था. पुलिस से देरी के बारे में पूछे जाने पर शेरिडन ने कहा,'मैंने सोचा अगर वे सोचें कि मैंने उसके साथ कुछ किया है और ड्रग्स भी ली गई थी. मैं घबरा गया... मैं गिरफ्तार नहीं होना चाहता था.' बता दें कि घटना के समय शेरिडन पर पहले से ही हमले का आरोप था और वह बेल पर था. 

Trending news