पहली बार सीरिया में घुसी इजरायल की सेना, ईरान से जुड़े शख्स को पकड़कर ले आई; देखती रह गई दुनिया
Advertisement
trendingNow12500025

पहली बार सीरिया में घुसी इजरायल की सेना, ईरान से जुड़े शख्स को पकड़कर ले आई; देखती रह गई दुनिया

Israel Ground Attack In Syria: इजरायल की सेना (IDF) ने एक स्पेशल ऑपरेशन के दौरान, सीरिया में अली सुलेमान अल-असी नामक एक ईरानी आतंकवादी नेटवर्क के कथित सदस्य को हिरासत में लिया.

पहली बार सीरिया में घुसी इजरायल की सेना, ईरान से जुड़े शख्स को पकड़कर ले आई; देखती रह गई दुनिया

Israel News in Hindi: इजरायल की सेना ने रविवार को बताया कि उसने सीरिया में जमीनी हमला करके ईरान से जुड़े सीरियाई नागरिक को पकड़ा है. पश्चिम एशिया में जारी युद्ध में ऐसा पहली बार हुआ है जब इजरायल ने सीरिया में अपने सैनिक भेजने की जानकारी दी है, हालांकि अभी सीरिया ने इसकी पुष्टि नहीं की.

सीरिया में इजरायल का पहला जमीनी हमला

इजरायल ने लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्लाह के सदस्यों और ईरान के अधिकारियों को निशाना बनाने के लिए बीते एक साल सीरिया में कई बार हवाई हमले किए है. ईरान हिजबुल्लाह और सीरिया दोनों का करीबी सहयोगी है. लेकिन इससे पहले उसने सीरिया में अपने किसी भी जमीनी हमले की जानकारी सार्वजनिक नहीं की.

इजरायली सेना ने रविवार को जारी बयान में यह नहीं बताया कि उसने सीरिया में कब और कहां हमला किया. इजरायल के अनुसार, पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अली सुलेमान अल-असी के रूप में हुई है. इजरायली सेना ने बताया कि वह दक्षिणी सीरिया के सेदा में रहता था और कई महीने से वह उस पर नजर रख रही थी.

सेना ने बताया कि वह सीरिया की सीमा के पास इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स के इलाकों को निशाना बनाने की ईरान की योजना में भी शामिल था.

यह भी देखें: 'हम ऐसा जवाब देंगे इजरायल-अमेरिका याद रखेगा...', जंग पर उतारू ईरान?

लेबनान में भी एक्शन जारी

इजरायली सेना के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नौसेना के जवानों ने उत्तरी लेबनान के एक शहर में हमला करके एक व्यक्ति को पकड़ा है. उन्होंने पकड़े गए व्यक्ति को हिजबुल्लाह का वरिष्ठ सदस्य बताया. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को लेबनान की सीमा का दौरा किया और कहा कि उनका ध्यान हिजबुल्ला को ईरान की तरफ से भेजे जा रहे हथियार हासिल करने से रोकने पर है. (भाषा इनपुट)

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Trending news