इजरायल ने जैसे ही राफा में मचाया कोहराम, हमास ने टेक दिए घुटने, बोले- समझौते के राजी हूं, लेकिन....
Advertisement
trendingNow12238592

इजरायल ने जैसे ही राफा में मचाया कोहराम, हमास ने टेक दिए घुटने, बोले- समझौते के राजी हूं, लेकिन....

Hamas: इजरायल ने जैसे ही राफा में जमीनी हमले करने का ऐलान किया, और राफा में हमास के लड़ाकों को मारना शुरू किया. हमास अब इजरायल के सामने सरेंडर के मूड में आ गया है. इजरायल ने हमास की कोई भी बात मानने से इंकार कर दिया है, लेकिन हमास ने कबूला है क‌ि हमने बंधकों की रिहाई वाले समझौते को मान लिया है.  

इजरायल ने जैसे ही राफा में मचाया कोहराम, हमास ने टेक दिए घुटने, बोले- समझौते के राजी हूं, लेकिन....

Israel-Hamas: हमास ने सोमवार शाम को मिस्र और कतर के युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के प्रस्ताव को स्वीकार करने का दावा किया, लेकिन इजरायली अधिकारियों ने कहा कि हमास की शर्तें इजरायल की आवश्यक आवश्यकताओं को पूरा नहीं करती हैं. इसलिए हम हमास पर भरोसा नहीं कर सकते. 

हमास का पहले आया बयान
हमास के कार्यालय के तुरंत बाद हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएफपी को बताया "युद्धविराम के लिए मध्यस्थों के प्रस्ताव पर हमास सहमत है. इस अधिकारी के मुताबिक हमास नेता इस्माइल हानियेह की स्वीकृति के बाद हम यह बात कह रहे हैं, अब गेंद इजरायल के पाले में है कि वह युद्धविराम समझौते पर सहमत होगा या इसमें बाधा डालेगा. 

इजरायल ने दिया जवाब
लेकिन हमास की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद, इजरायली अधिकारियों ने कहा कि हमास ने जिन शर्तों को स्वीकार करने का दावा किया है, वे उन शर्तों से मेल नहीं खाती हैं जिन्हें इजरायल ने मंजूरी दी थी. इसलिए हम हमास पर भरोसा नहीं कर सकते. 

राफा पर हमले की दी इजाजत
सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि युद्ध कैबिनेट ने बंधकों को मुक्त कराने और हमास के खात्मे के आगे की रणनीति पर सहमति बन गई है. मीटिंग में इस बात की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि राफा में आईडीएफ ऑपरेशन को आगे बढ़ाया जाएगा. हर हाल में हमास को खत्म करने और बंधकों की रिहाई इस समय इजरायल के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.

नेतन्याहू का साफ- साफ जवाब
गाजा में युद्धविराम पर दबाव बनाने वाली चालों के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि गाजा में युद्ध खत्म करने सेना की वापसी और हमास को वहां की सत्ता में बनाए रखने की शर्तों को इजरायल नहीं मानेगा. उन्होंने कहा इजरायल के सुरक्षित भविष्य के लिए हमास की सैन्य क्षमता का खात्मा जरूरी है. 

नेतन्याहू की एक ही कसम

हमास हमले के बाद ही नेतन्याहू ने कसम खाई थी कि हमास को पूरी तरह सफाया कर देगा. इसी बीच इजरायल ने कतर के न्यूज चैनल अल-जजीरा की देश में गतिविधियों पर रोक लगा दी है और यरुशलम स्थित उसके कार्यालय की तलाशी ली गई है. न्यूज चैनल को गाजा युद्ध की गलत रिपोर्टिंग का जिम्मेदार माना गया है. 

राफा में हमले से डरा हमास?
इजरायल ने हमास को चेतावनी दी है कि युद्धविराम के लिए चल रही वार्ता पर सहमति नहीं बनती है तो राफा में जल्द ही ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा. इस समय राफा में लगभग 15 लाख लोग शरण लिए हैं, जो इजरायल के हमले के चलते गाजा के उत्तरी इलाके से यहां पहुंचे हैं. गाजा को इजरायल ने तबाह कर दिया है, अब हमास को डर है कि राफा में अगर इजरायल ने हमला किया तो हमारे हजारों लड़ाके मारे जाएंगे, जबकि इजरायल बार-बार धमकी दे रहा है‌ कि बंधकों की रिहाई की जायज मांग हमास ने नहीं मानी तो हम जमीनी हमला करेंगे. तभी तो  इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने रविवार को कहा, उनकी सरकार निकट भविष्य में 'राफा और पूरे गाजा में दूसरी जगहों पर शक्तिशाली अभियान' शुरू करने की तैयारी कर रही है.

आईडीएफ ने गाजा में राफा सीमापार पर नियंत्रण लिया
इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गाजा पट्टी के दक्षिण में राफा सीमापार पर नियंत्रण हासिल कर लिया है. आईडीएफ ने मंगलवार को बताया, "खुफिया जानकारी के बाद संकेत मिला कि पूर्वी राफा में राफा क्रॉसिंग का इस्तेमाल आतंकवादी उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था, सेना ने क्रॉसिंग के गजान साइड का परिचालन नियंत्रण हासिल कर लिया है."

कत्लेआम मचाने को इजरायली सेना तैयार 
आईडीएफ ने कहा, "नियंत्रण रात भर के ऑपरेशन के बाद हुआ. वायु सेना के साथ जमीनी सैनिकों ने फिलिस्तीनी इस्लामी मिलिशिया हमास को खत्म करने और पूर्वी राफा में उसके बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए 'एक सटीक आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया'." इस दौरान सैनिकों ने हमास की सैन्य संरचनाओं, अंडरग्राउंड बुनियादी ढांचे और समूह द्वारा संचालित अन्य सुविधाओं को नष्ट कर दिया.  सेना ने कहा कि ऑपरेशन में लगभग 20 हमास लड़ाके मारे गए. किसी इजरायली के घायल होने की सूचना नहीं है.

 

Trending news