Israel and Gaza war: इजराइल का लेबनान पर कहर जारी है. इस हफ्ते में चौथी बार इजराइली सेना ने एयरस्ट्राइक की और बेरुत के मध्य क्षेत्र में मिसाइल दागे, जिसमें 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
Trending Photos
Israeli airstrike: इजराइल ने बेरूत के मध्य क्षेत्र में वीकेंड पर कई मिसाइल दागे. इन हमलों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. लेबनान के नागरिक स्वयंसेवी संगठन ने बताया कि हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि आपातकालीन बचावकर्मी अभी भी मलबे में लोगों की तलाश कर रहे हैं. इजराइल ने लेबनान की राजधानी को एक सप्ताह से भी कम समय में चौथी बार निशाना बनाया है.
यहां भी पढ़ें: नेतन्याहू के अरेस्ट वॉरेंट पर बंटे देश, अमेरिका नाराज, ट्रूडो ने कहा कनाडा आए तो करेंगे गिरफ्तार
संघर्ष विराम समझौता को बताया धता
लेबनान पर यह हमला ऐसे समय में किया गया है, जब इस सप्ताह अमेरिका के दूत अमोस होचस्टीन ने इजराइल और चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला के बीच संघर्ष-विराम समझौता कराने के लिए क्षेत्र की यात्रा की थी. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हमलों में 63 लोग घायल हुए हैं. मंत्रालय के मुताबिक, इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमलों में अब तक 3,500 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि 15,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं और लगभग 12 लाख लोग विस्थापित हुए हैं.
यह भी पढ़ें: गधे पर लादकर ले जा रहा अपने ही सैनिकों के शव, पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत का Video वायरल
हिजबुल्ला का कोई सदस्य हताहत नहीं
वहीं, इजराइल ने कहा कि लेबनान से लड़ाई में उसके 90 सैनिक और कम से कम 50 नागरिक मारे गए हैं. लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, बेरूत पर स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजे हमला किया गया, जिसमें आठ मंजिला एक इमारत ध्वस्त हो गई. हिजबुल्ला नेता अमीन शिरी ने कहा कि हमले के दौरान संगठन का कोई भी सदस्य इमारत के अंदर नहीं था. उन्होंने बताया कि हमले से आसपास की कुछ इमारतों की खिड़कियों के शीशे चटक गए और कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा.
यह भी पढ़ें: अपने सुप्रीम लीडर खामेनेई को लेकर क्या छिपा रहा है ईरान? पूरी दुनिया लगा रही अटकलें
बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों को मार डाला था, साथ ही 250 लोगों को बंधक बना लिया था. इनमें से करीब 100 बंधक अब भी हमास की कैद में हैं. उन्हें रिहा कराने के लिए लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. कई बार युद्धविराम की नाकाम कोशिश हो चुकी है. वहीं हमास के हमले के बाद बौखलाए इजराइल ने भी जमकर हमले किए. इस युद्ध के चलते पूरा गाजा तबाह हो चुका है. (एपी)