US Presidential Elections: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अचानक जान में जान आ गई जब बाइडेन की बजाय डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को उम्मीदवार बना दिया. अब ट्रंप बनाम कमला ही होगा, जिसकी उम्मीद हो रही थी. अमेरिकी चुनाव जबरदस्त दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है.
Trending Photos
Kamala Harris vs Donald Trump: दुनियादारी पर नजर रखने वाले राजनीतिक एक्सपर्ट पिछले एक साल से यही कहते आ रहे थे कि जो बाइडेन अगले टर्म के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए उन्नीस साबित होंगे, उनकी जगह किसी और को रखा जाएगा तभी मजा आएगा. अब आखिर वही कहानी सामने आ गई. सही मायने में अब लग रहा है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है. इस बीच सर्वे सामने आया है कि मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस इस मुकाबले में पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ लगभग बराबरी पर हैं.
असल में शनिवार को जारी एक ताजा सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई है. न्यूयॉर्क टाइम्स और सिएना कॉलेज की ओर से किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडन के पार्टी नेताओं के दबाव में चुनाव से हटने के कुछ ही दिनों बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के कई शीर्ष नेता कमला हैरिस (59) का समर्थन कर रहे हैं. खास बात है पहले बाइडेन के नाम पर सहमति नहीं दिख रही थी तो अब कमला हैरिस के राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने से डेमोक्रेटिक पार्टी में एकजुटता भी दिखाई दे रही है.
फिलहाल न्यूयॉर्क टाइम्स के सर्वेक्षण के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी के करीब 70 प्रतिशत मतदाता हैरिस का समर्थन कर रहे हैं. मतदाताओं ने कहा कि वे चाहते हैं कि पार्टी हैरिस के प्रति तेजी से एकजुट हो. हालांकि, डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा हैरिस को अभी तक आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है. डेमोक्रेटिक पार्टी के अधिकांश सदस्यों ने कहा कि वे हैरिस को उम्मीदवार के रूप में देखकर उत्साहित हैं, जबकि केवल 10 प्रतिशत असंतुष्ट या नाराज हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि डेमोक्रेटिक गठबंधन को तेजी से पुनः एकजुट करने से ट्रंप को कुछ सप्ताह पहले तक बाइडन पर मिली महत्वपूर्ण बढ़त को कम करने में मदद मिली.
यह भी कहा गया कि हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों से 93 प्रतिशत समर्थन मिल रहा है, जो कि ट्रंप को रिपब्लिकन से मिल रहे समर्थन के बराबर है. कुल मिलाकर, संभावित मतदाताओं के बीच ट्रंप, हैरिस से 48 प्रतिशत से 47 प्रतिशत आगे हैं. इस बीच, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शनिवार को अपने फॉर्म पर हस्ताक्षर कर अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की आधिकारिक रूप से घोषणा की और विश्वास व्यक्त किया कि वह पांच नवंबर को होने वाले चुनाव में जीत हासिल करेंगी.
उधर भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा करते हुए फॉर्म पर हस्ताक्षर किए. मैं हर वोट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी. डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार ने पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने चुनावी मुकाबले का जिक्र करते हुए कहा कि नवंबर में, हमारा जन-संचालित अभियान जीतेगा.
इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को घोषणा की थी कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर उपराष्ट्रपति हैरिस के नाम का अनुमोदन किया था. पिछली 27 जून को हुई बहस में बाइडन के खराब प्रदर्शन को देखते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेताओं का कभी गुपचुप तरीके से तो कभी खुले तौर पर मानना शुरू कर दिया था कि हैरिस को बाइडन की जगह राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए.