Kuwait Parliament: कुवैत में विधायिका खाड़ी के बाकी देशों के मुकाबले अधिक अधिक प्रभाव रखती है. दशकों से राजनीतिक गतिरोध के कारण कैबिनेट में फेरबदल और संसद को भंग करना पड़ा है.
Trending Photos
Kuwait News: कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-सबा ने गुरुवार को संसद को भंग करने का फरमान जारी किया. राज्य समाचार एजेंसी KUNA ने यह जानकारी दी. KUNA ने इस फैसले के लिए सांसदों के 'आक्रामक और अनियंत्रित' बयानों को जिम्मेदार ठहराया.
रॉयटर्स के मुताबिक कुवैत में विधायिका खाड़ी राजशाहियों में ऐसे निकायों की तुलना में अधिक प्रभाव रखती है. दशकों से राजनीतिक गतिरोध के कारण कैबिनेट में फेरबदल और संसद को भंग करना पड़ा है.
पैसा कमाने के बावजूद तंगहाली
घरेलू राजनीतिक विवादों ने कुवैत को वर्षों से जकड़ रखा है. अपने तेल भंडार से अपार धन कमाने के बावजूद,पब्लिक सेक्टर की सैलरी का भुगतान करने के लिए इसके खजाने में बहुत कम पैसे बचे हैं.
कुवैत, लगभग 4.2 मिलियन लोगों का घर है, जो अमेरिकी राज्य न्यू जर्सी से थोड़ा छोटा है, इसमें दुनिया का छठा सबसे बड़ा ज्ञात तेल भंडार है.
अमेरिका का कट्टर समर्थक है कुवैत
1991 के खाड़ी युद्ध में सद्दाम हुसैन की इराकी सेना को खदेड़ने के बाद से यह अमेरिका का एक कट्टर सहयोगी रहा है. कुवैत में लगभग 13,500 अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी है. साथ ही मध्य पूर्व में अमेरिकी सेना का अग्रिम मुख्यालय भी स्थित है.