अंडरवियर पहनकर मेट्रो में क्यों आ गए लड़के - लड़कियां? वजह जान मुस्कुरा देंगे आप
Advertisement
trendingNow12600532

अंडरवियर पहनकर मेट्रो में क्यों आ गए लड़के - लड़कियां? वजह जान मुस्कुरा देंगे आप

London No Trousers Day: सोशल मीडिया पर लंदन मेट्रो का वीडियो शायद आपने भी देखा हो. महिलाएं और पुरुष अंडरवियर में यात्रा कर रहे हैं. आपके मन में सवाल होगा, ऐसा क्यों? इन्होंने ठंड में पैंट क्यों नहीं पहना? इसकी वजह जानकर आप मुस्कुरा देंगे. पूरा माजरा समझिए

अंडरवियर पहनकर मेट्रो में क्यों आ गए लड़के - लड़कियां? वजह जान मुस्कुरा देंगे आप

No Trousers London Video: कड़ाके की सर्दी में लोग पैंट-शर्ट के नीचे इनर भी पहनते हैं. ऐसे समय में मेट्रो में कोई अंडरवियर में दिख जाए तो आप शायद चौंक जाएंगे. क्या यह पागल है? पहला सवाल आपके मन में यही आएगा लेकिन रुकिए. लंदन मेट्रो में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग मुस्कुराने लगे. पुरुष ही नहीं महिलाएं भी अंडरवियर में पहुंच गई. वे बड़े आराम से आईं. कोई बैठ गया, तो कुछ खड़े रहे.

अंडरवियर में मेट्रो का सफर

हां, संडे को 1-2 नहीं सैकड़ों की संख्या में यात्री पैंट उतारकर मेट्रो में सफर करते दिखे. वे रंगीन अंडरवियर पहने हुए थे. कोई चश्मा लगाकर एक्शन दिखा रहा था तो कोई अलग स्टाइल में था. वे ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे थे जैसे सब कुछ सामान्य हो. दरअसल, यह 'नो ट्राउजर्स ट्यूब राइड' थी. यह हर साल होती है. इसके कोई गहरे मायने या मकसद नहीं है.

खास बात यह थी कि पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी बिना ट्राउजर के मेट्रो में दिखीं. न्यूपोर्ट प्ले, वाटरलू, वेस्टमिंस्टर जैसे स्टेशनों पर कई लोग अंडरवियर में यात्रा करते दिखे. कई जगहों पर लोग मेट्रो में, एस्केलेटर्स के आसपास कलरफुल अंडरवियर में तस्वीरें लेते देखे गए.

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इवेंट के आयोजकों ने कहा कि सर्दी के मौसम में थोड़ी चुस्ती लाना इसका मकसद है. इसके जरिए यह संदेश देना है कि बहुत चीजें गलत हो रही हैं, पैंट पहनकर न आने में कुछ गलत नहीं है. इसमें कोई फन नहीं है. पहली बार ऐसा आयोजन 2002 में न्यूयॉर्क में हुआ था. कई लोगों ने कहा कि यह देखना दिलचस्प होता है कि कोई हैट से लेकर सबकुछ पहने है लेकिन पैंट नहीं.

आयोजकों ने कहा कि यह केवल आनंद और भ्रम पैदा कर खुशनुमा पल क्रिएट करने के लिए है. यह बिना नुकसान वाला मनोरंजन है. हमारा मकसद लोगों को खुश करना और हंसाना है. तो आप भी वीडियो देखकर हंस दीजिए.

Trending news