London No Trousers Day: सोशल मीडिया पर लंदन मेट्रो का वीडियो शायद आपने भी देखा हो. महिलाएं और पुरुष अंडरवियर में यात्रा कर रहे हैं. आपके मन में सवाल होगा, ऐसा क्यों? इन्होंने ठंड में पैंट क्यों नहीं पहना? इसकी वजह जानकर आप मुस्कुरा देंगे. पूरा माजरा समझिए
Trending Photos
No Trousers London Video: कड़ाके की सर्दी में लोग पैंट-शर्ट के नीचे इनर भी पहनते हैं. ऐसे समय में मेट्रो में कोई अंडरवियर में दिख जाए तो आप शायद चौंक जाएंगे. क्या यह पागल है? पहला सवाल आपके मन में यही आएगा लेकिन रुकिए. लंदन मेट्रो में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर लोग मुस्कुराने लगे. पुरुष ही नहीं महिलाएं भी अंडरवियर में पहुंच गई. वे बड़े आराम से आईं. कोई बैठ गया, तो कुछ खड़े रहे.
अंडरवियर में मेट्रो का सफर
हां, संडे को 1-2 नहीं सैकड़ों की संख्या में यात्री पैंट उतारकर मेट्रो में सफर करते दिखे. वे रंगीन अंडरवियर पहने हुए थे. कोई चश्मा लगाकर एक्शन दिखा रहा था तो कोई अलग स्टाइल में था. वे ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे थे जैसे सब कुछ सामान्य हो. दरअसल, यह 'नो ट्राउजर्स ट्यूब राइड' थी. यह हर साल होती है. इसके कोई गहरे मायने या मकसद नहीं है.
खास बात यह थी कि पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी बिना ट्राउजर के मेट्रो में दिखीं. न्यूपोर्ट प्ले, वाटरलू, वेस्टमिंस्टर जैसे स्टेशनों पर कई लोग अंडरवियर में यात्रा करते दिखे. कई जगहों पर लोग मेट्रो में, एस्केलेटर्स के आसपास कलरफुल अंडरवियर में तस्वीरें लेते देखे गए.
Trousers off, smiles on!
London Underground users bare their legs for Official No Trousers Tube Ride pic.twitter.com/6Q7yYMAuP6
— NoComment (@nocomment) January 13, 2025
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इवेंट के आयोजकों ने कहा कि सर्दी के मौसम में थोड़ी चुस्ती लाना इसका मकसद है. इसके जरिए यह संदेश देना है कि बहुत चीजें गलत हो रही हैं, पैंट पहनकर न आने में कुछ गलत नहीं है. इसमें कोई फन नहीं है. पहली बार ऐसा आयोजन 2002 में न्यूयॉर्क में हुआ था. कई लोगों ने कहा कि यह देखना दिलचस्प होता है कि कोई हैट से लेकर सबकुछ पहने है लेकिन पैंट नहीं.
Londoners shed trousers despite freezing temperatures for the yearly No Trousers Tube Ride. pic.twitter.com/J2EwLyXiP2
— The Standard (@theLDNstandard) January 12, 2025
आयोजकों ने कहा कि यह केवल आनंद और भ्रम पैदा कर खुशनुमा पल क्रिएट करने के लिए है. यह बिना नुकसान वाला मनोरंजन है. हमारा मकसद लोगों को खुश करना और हंसाना है. तो आप भी वीडियो देखकर हंस दीजिए.