Pakistan: 13 दिन तक समुद्र में थे.. फिर अचानक पलट गई नाव, 44 पाकिस्तानी नागरिकों की दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow12604707

Pakistan: 13 दिन तक समुद्र में थे.. फिर अचानक पलट गई नाव, 44 पाकिस्तानी नागरिकों की दर्दनाक मौत

Pakistani Migrants: नाव पर कुल 86 लोग सवार थे जिनमें 66 पाकिस्तानी थे. हादसे में सिर्फ 11 लोगों को बचाया जा सका है. मरने वालों में 44 पाकिस्तानी शामिल हैं. इस पर शहबाज शरीफ का भी बयान आया है.

Pakistan: 13 दिन तक समुद्र में थे.. फिर अचानक पलट गई नाव, 44 पाकिस्तानी नागरिकों की दर्दनाक मौत

Morocco Boat Tragedy: पाकिस्तान से जुड़ी एक दर्दनाक घटना सामने आई है. हुआ यह है कि समुद्र में कम से कम 44 नागरिकों की मौत हो गई है. यह सब तब हुआ जब पश्चिम अफ्रीका से स्पेन जाने की कोशिश कर रहे प्रवासियों की एक नाव मोरक्को के तट के पास डूब गई, जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 44 पाकिस्तानी शामिल हैं. यह नाव जनवरी 2 को मौरिटानिया से निकली थी और 13 दिनों तक समुद्र में रहने के बाद यह हादसा हुआ. 

नाव पर कुल 86 लोग सवार थे 
दरअसल, पाकिस्तानी एजेंसी समा न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक नाव पर कुल 86 लोग सवार थे जिनमें 66 पाकिस्तानी थे. हादसे में सिर्फ 11 लोगों को बचाया जा सका है. माली के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों की मदद के लिए एक संकट इकाई स्थापित की गई है. हालांकि रॉयटर्स ने रिपोर्ट किया कि नाव से 36 लोगों को बचाया गया, लेकिन 50 लोगों की मौत की आशंका है.

आखिर वहां क्या करने गए थे ये लोग.. 
रिपोर्ट के मुताबिक अटलांटिक मार्ग पश्चिम अफ्रीका से स्पेन के कैनरी द्वीपों तक जाता है. इसे दुनिया के सबसे खतरनाक प्रवासी मार्गों में से एक माना जाता है. स्पेनिश मानवाधिकार समूह कैमिनांडो फ्रोंटेरास के अनुसार, 2024 में इस मार्ग पर 10,457 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जो औसतन 30 मौतें प्रतिदिन हैं. पाकिस्तान में बढ़ती आर्थिक और राजनीतिक अस्थिरता भी लोगों को इस तरह के जोखिम उठाने पर मजबूर कर रही है.

वहीं स्पेनिश अधिकार समूह "वॉकिंग बॉर्डर्स" ने बताया कि नाव के लापता होने से छह दिन पहले ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सतर्क किया था. हालांकि स्पेन के समुद्री बचाव सेवा को इस नाव के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. समूह की प्रमुख हेलेना मालेनो ने सोशल मीडिया पर बताया कि मृतकों में से 44 लोग पाकिस्तान से थे. उन्होंने कहा कि वे 13 दिनों तक समुद्र में संकट में थे, लेकिन कोई बचाने नहीं आया.

क्या बोले पाकिस्तान के पीएम 
घटना के बाद पाकिस्तान की पीटीवी ने प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज शरीफ के हवाले से उनका बयान भी दिया है. शरीफ ने इस नाव दुर्घटना पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले पाकिस्तानियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. साथ ही प्रधानमंत्री ने घटना की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों से तलब की है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Trending news