Mahakumbh Mela 2025: ये पाकिस्तान से महाकुंभ पर आई सबसे बड़ी खबर है. सनातन के सबसे बड़े पर्व में पाकिस्तानी हिंदुओं के स्वागत की तैयारी है. 7 करोड़ से ज्यादा साधु-संत और श्रद्धालु संत प्रयागराज (Prayagraj) पहुंच चुके हैं. सैकड़ों विदेशी नागरिक डुबकी लगा चुके हैं. अब जैसे ही पाकिस्तानी हिंदुओं की खबर आई तो अखंड भारत की बात करने वालों का जोश हाई हो गया.
Trending Photos
Pakistani Hindus in Mahakumbh: सनातन के सबसे बड़े ग्लोबल इवेंट यानी महाकुंभ में अब पाकिस्तानी हिंदू भी आ रहे हैं. सीमा पार से एक दो नहीं करीब 50 से अधिक पाकिस्तानी हिंदू आएंगे और इनके आने से पहले ही कुंभ में इनके स्वागत का माहौल बन चुका है. जब पाकिस्तान के हिंदू यहां आएंगे तो उनका पूरा कार्यक्रम क्या होगा. उन हिंदुओं के कुंभ में शामिल होने के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी मौलाना क्यों बनना चाहते हैं? ये आज पाकिस्तान से महाकुंभ पर आई सबसे बड़ी खबर है.
स्वागतम
कुंभ से आ रहे ये बयान सुनकर पाकिस्तानी हिंदुओं का जोश हाई हो जाएगा, जब और ज्यादा पाकिस्तानी हिंदुओं को भारत आने खासकर प्रयागराज में चल रहे धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम म में शामिल होने की इच्छा होगी. पाकिस्तान में हिंदुओं की सबसे ज्यादा आबादी सिंध प्रांत में है.
पाकिस्तानी हिंदुओं को न्योता
वहीं के प्रमुख धार्मिक स्थल सच्चो सतराम धाम के पीठाधीश्वर साईं साधराम महाराज और उनके 50 से अधिक अनुयायी महाकुंभ में शामिल होने के लिये भारत आ रहे हैं और कुंभ के श्रद्धालुओं के अलावा साधु-संतों ने भी अपना निमंत्रण पाकिस्तानी हिंदुओं को भेजा है.
पाकिस्तान के सिंध से आने वाले हिंदू महाकुंभ में संगम तट पर स्नान करेंगे. अगले महीने यानी फरवरी में इनकी भारत यात्रा शुरु होगी. इस दौरान वो संगम के बाद काशी की यात्रा भी करेंगे. फिलहाल पाकिस्तान के पीठाधीश्वर साईं साधराम महाराज सिंध में मौजूद हैं और अब तक मिली खबरों के मुताबिक भारत पहुंचने के बाद उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा.
'पाकिस्तानी हिंदुओं की आस'
जैसे बयान कुंभ से आ रहे हैं वैसी ही भावना भारत के करोड़ों लोगों की भी है. कुंभ में पहुंचे हुए सनातनियों ने पाकिस्तानी हिंदुओं के स्वागत का मन बना लिया है. हालांकि अब तक ये पाकिस्तानी हिंदू सीमा पार करके भारत नहीं पहुंचे हैं. इसलिये भी यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान को ये कबूल होगा? इन हिंदुओं के भारत आने के रास्ते में दो संकट हैं.
'संकट कटै मिटै सब पीरा'
अब हनुमानजी महाराज पाकिस्तानी हिंदुओं के सारे संकट दूर कर सकते हैं. क्योंकि पाकिस्तानी हिंदुओं के सामने पहला संकट ये है कि क्या वजीर ए आजम शहबाज शरीफ की सरकार हिंदुओं को सीमा पार भारत आने की इजाजत देगी? दूसरा संकट है पाकिस्तान के मौलाना और कट्टरपंथी जो सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पाकिस्तानी हिंदुओं के भारत दौरे खासकर महाकुंभ में शामिल होने का विरोध कर रहे हैं.
पाकिस्तान से आ रहे बयानों की वजह से ही पाकिस्तानी हिंदुओं पर बड़ा फैसला करने की डिमांड हो रही है. कुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं और साधु-संतों ने पाकिस्तान के सनातनियों को भारत की नागरिकता देने की मांग की है. इनका कहना है कि भारत आने वाले पाकिस्तानी हिंदुओं को अगर जरूरत हो तो उन्हें हिंदुस्तान में ही रहने की जगह और नागरिकता दोनों दी जाये.
नागरिकता देने की मांग
पाकिस्तान के हिंदू इस समय वीजा के लिये कोशिशें कर रहे हैं. एक बात तय है कि भारत सरकार की तरफ से कोई अड़ंगा नहीं लगाया जाएगा. लेकिन क्या शहबाज सरकार और कठमुल्ले पाकिस्तानी हिंदुओं का साथ देंगे. ऐसा लगता तो बिलकुल भी नहीं है.