इमरान खान की पार्टी का प्रदर्शन, आतंकी हमले की चेतावनी, पाकिस्‍तान में लॉकडाउन जैसे हालात
Advertisement
trendingNow12528802

इमरान खान की पार्टी का प्रदर्शन, आतंकी हमले की चेतावनी, पाकिस्‍तान में लॉकडाउन जैसे हालात

PTI protest in Pakistan : पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. वहीं इसे रोकने के लिए सरकार ने सख्‍त इंतजाम किए हैं तो टीटीपी ने आतंकी हमले की चेतावनी दी है.

इमरान खान की पार्टी का प्रदर्शन, आतंकी हमले की चेतावनी, पाकिस्‍तान में लॉकडाउन जैसे हालात

Imran Khan Party Protest: आज 24 नवंबर 2024 को पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने इस्‍लामाबाद में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. वहीं पीटीआई के विरोध प्रदर्शन और इरादों को कुचलने के लिए शहबाज शरीफ सरकार दमन पर उतर आई है. हालात यह है कि पीटीआई के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए सरकार ने इलाके को इस तरह सीलबंद किया है कि लॉकडाउन जैसे हालात बनते हैं. वहीं राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण (एनएसीटीए) ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के विरोध मार्च को निशाना बनाकर संभावित आतंकवादी हमले की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें: अब पटरी पर आए ट्रूडो, निज्‍जर मामले में वापस लिए आरोप, बताया असली 'अपराधी' कौन?

अफगानिस्‍तान से पाकिस्‍तान में घुस चुके हैं आतंकी

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को जारी किया गया एक अलर्ट हाल ही मीडिया में सामने आया है. इसमें कई स्रोतों से मिली जानकारी का हवाला दिया गया है और बताया गया है कि प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादी अफगानिस्तान से पाकिस्तान में प्रवेश कर चुके हैं और प्रमुख शहरों में घुसपैठ कर चुके हैं.

एनएसीटीए ने समूह की पहचान फितना अल-खवारिज के रूप में की है, जिसे पहले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के नाम से जाना जाता था. यह आतंकवादी कथित तौर पर 19-20 नवंबर की रात को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के जरिए पाकिस्तान में घुसे थे.

यह भी पढ़ें: अपने सुप्रीम लीडर खामेनेई को लेकर क्‍या छिपा रहा है ईरान? पूरी दुनिया लगा रही अटकलें

पीटीआई की सभा पर हो सकता है हमला

प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि आतंकवादी पीटीआई की सार्वजनिक सभा को हमले के अवसर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. जवाब में, राजधानी भर में सुरक्षा उपायों को काफी मजबूत किया गया है, अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी संभावित खतरे से सुरक्षित रहने के निर्देश दिए गए हैं.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले शनिवार को गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने पीटीआई के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर से संपर्क किया था. इस दौरान उन्होंने यह सूचित किया था कि सरकार उच्च-स्तरीय बेलारूसी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के दौरान इस्लामाबाद में किसी भी तरह के धरना या रैलियों की अनुमति नहीं देगी.

सुरक्षा कारणों को बताया जिम्‍मेदार

विरोध को अनु‍मति ना देने के निर्णय के पीछे नकवी ने सुरक्षा चिंताओं को कारण बताया है. दरअसल, बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 24 से 27 नवंबर तक दौरा करने वाले हैं.

इस्‍लामाबाद में धारा 144 लागू, सड़कों पर रखे कंटेनर्स

24 नवंबर को पीटीआई के विरोध-प्रदर्शन से पहले सरकार ने तीन दिनों के लिए पंजाब भर में धारा 144 लागू करते हुए इस्लामाबाद में हजारों सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया. अधिकारियों ने श्रीनगर हाईवे, जीटी रोड और इस्लामाबाद एयरपोर्ट से जुड़ने वाले रेड जोन की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों को सील कर दिया है. कई प्रवेश बिंदुओं पर कंटेनर रखे गए हैं, जबकि रेंजर्स, पुलिस और फ्रंटियर कोर के कर्मियों को संवेदनशील स्थानों, खासकर डी-चौक के आसपास तैनात किया गया है.

इंटरनेट-मोबाइल सेवाएं बंद कीं

अन्य एहतियाती उपायों में इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब में इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं का आंशिक निलंबन शामिल है.  इस्लामाबाद और रावलपिंडी में मेट्रो बस सेवाओं जैसे सार्वजनिक परिवहन को रोक दिया गया है.

इसके अलावा, विरोध-प्रदर्शन और हाई-प्रोफाइल यात्रा के दौरान सुरक्षा भंग होने से बचाने के लिए फैजाबाद के सभी बस टर्मिनलों पर बैरिकेडिंग की गई है. सुरक्षा बढ़ाए जाने से सरकार की चिंता स्पष्ट होती है, जैसे कि संभावित आतंकवादी खतरा और राजधानी में बढ़ते तनाव के बीच सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना. (इनपुट-एजेंसी)

Trending news