Advertisement
trendingPhotos632456
photoDetails1hindi

आखिर क्यों नॉर्वे को पड़ रही सर्दियों में भी कृत्रिम बर्फ बनाने की जरूरत, देखें PICS

नॉर्वे एक ऐसा देश जिसकी संस्कृति का स्नो अहम हिस्सा है. ऐसे देश में बर्फ का न गिरना थोड़ा परेशान कर देने वाला तो जरूर है. 

कृत्रिम बर्फ के लिए मशीनों का हो रहा इस्तेमाल

1/4
कृत्रिम बर्फ के लिए मशीनों का हो रहा इस्तेमाल

आपको बता दें की नॉर्वे में बर्फ बनाने के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है. बाहर का तापमान ज्यादा गर्म होने की वजह से ये तरीका भी कहीं न कहीं फ़ैल होता नजर आ रहा है. बच्चो के लिए स्कूलों में स्नो बनवाई जा रही है. ताकि बच्चे इन सर्दियों में भी हमेशा की तरह स्नोमैन बना सके.

(फोटो साभार: Reuters) 

नॉर्वे की संस्कृति का अहम हिस्सा है बर्फ

2/4
नॉर्वे की संस्कृति का अहम हिस्सा है बर्फ

नॉर्वे एक ऐसा देश है जहां बर्फबारी पर बड़ा व्यवसाय निर्भर करता है. एक ऐसा देश जिसकी संस्कृति का स्नो अहम हिस्सा है. ऐसे देश में बर्फ का न गिरना थोड़ा परेशान कर देने वाला तो जरूर है. 

जिंदगी की पहली बिना बर्फ की जनवरी

3/4
जिंदगी की पहली बिना बर्फ की जनवरी

किसी के लोगो ने बताया कि हमेशा से सर्दियों में शहर की गलियां प्राकृतिक बर्फ से लदी रहती थी. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि नॉर्वे में बर्फ का नामो निशान तक नहीं हैं. नॉर्वे में रहने वाले 30 वर्षीय जोगर मैरी स्टेन ने बताया कि ये उनके जीवन में पहली जनवरी है जिसमें उन्होंने बर्फ नहीं देखी.

बर्फ न होने से बच्चे दिखे नाखुश

4/4
बर्फ न होने से बच्चे दिखे नाखुश

नॉर्वे में बर्फ न गिरने की वजह से बच्चे काफी नाखुश दिख रहे हैं. नॉर्वे के स्कूलों ने इस समस्या का भी निदान निकाला और कृत्रिम बर्फ का इस्तेमाल कर बच्चों को खुश करने की कोशिश की जा रही है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़