अब समय आ चुका है... रूस - यूक्रेन युद्ध के बीच ये क्या बोल बैठे वोलोदिमीर जेलेंस्की
Advertisement
trendingNow12647601

अब समय आ चुका है... रूस - यूक्रेन युद्ध के बीच ये क्या बोल बैठे वोलोदिमीर जेलेंस्की

Munich Security Conference: रूस - यूक्रेन के बीच युद्ध जर्मनी के म्यूनिख में हो रहे सुरक्षा सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि ‘यूरोप की सशस्त्र सेनाओं’का निर्माण किया जाए. 

अब समय आ चुका है... रूस - यूक्रेन युद्ध के बीच ये क्या बोल बैठे वोलोदिमीर जेलेंस्की

Munich Security Conference: रूस - यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में कहा कि अब समय आ गया है कि ‘यूरोप की सशस्त्र सेनाओं’का निर्माण किया जाए. वहीं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा  एमएससी 2025 के मौके पर यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा से मिलकर अच्छा लगा. यूक्रेन संघर्ष के समाधान की दिशा में जारी प्रयासों पर चर्चा हुई, हमारे द्विपक्षीय सहयोग को और आगे बढ़ाने के बारे में भी बात हुई. 

यूरोप की सशस्त्र सेना का निर्माण
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि अब समय आ गया है कि ‘यूरोप की सशस्त्र सेना’ बनाई जाए. जेलेंस्की ने साथ ही कहा कि रूस के खिलाफ उनके देश की लड़ाई ने साबित कर दिया है कि इसके लिए आधार पहले से ही मौजूद है.  यूरोप इस संभावना से इंकार नहीं कर सकता कि ‘‘अमेरिका यूरोप को उन मुद्दों पर ‘नहीं’ कह सकता है जो उसके लिए खतरा हैं. उन्होंने कहा कि कई नेता लंबे समय से कह रहे हैं कि यूरोप को अपनी सेना की आवश्यकता है.

जेलेंस्की- जेडी वेंस की मुलाकात
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है. इस युद्ध को खत्म करने के लिए म्यूनिख सम्मेलन में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रूस-यूक्रेन जंग खत्म करने के यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात भी की थी. इससे पहले अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जंग को लेकर शांति वार्ता की पहल शुरू कर चुके हैं. जेलेंस्की का ये बयान तब आया है जब युद्ध को रोकने की बात हो रही है. 

क्या बोले विदेश मंत्री
वहीं भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सम्मेलन के लेकर एक्स पर लिखा कि आज एमएससी 2025 के मौके पर यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा से मिलकर अच्छा लगा. यूक्रेन संघर्ष के समाधान की दिशा में जारी प्रयासों पर चर्चा हुई. हमारे द्विपक्षीय सहयोग को और आगे बढ़ाने के बारे में भी बात हुई. बता दें कि विदेश मंत्री म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन 2025 में भाग लेने गए हैं और वहां पर दुनिया भर से आए अनेक नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. (भाषा) 

Trending news