सैनिकों की कब्र पर यूक्रेनी बहनों ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने लिया ये एक्शन
Advertisement
trendingNow11845948

सैनिकों की कब्र पर यूक्रेनी बहनों ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने लिया ये एक्शन

Ukraine War:पुलिस ने एक बयान में कहा कि दोनों बहनों को सैनिकों की कब्रों के अपमान के आरोप में पांच साल तक की सज़ा का सामना करना पड़ सकता है. सोशल मीडिया पर भी लोगो इस वीडियो को लेकर खासे नाराज दिखे. 

सैनिकों की कब्र पर यूक्रेनी बहनों ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने लिया ये एक्शन

Russia Ukraine War: मृत सैनिकों की कब्रों पर नाचने और झूमने का वीडियो वायरल होने के बाद दो यूक्रेनी महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक मूल रूप से इंस्टाग्राम पर 'vl_lindermann' नामक यूजर द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो दो बहनों को 24 अगस्त, यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस पर मृत सैनिकों की कब्रों पर नृत्य करते हुए दिखाता है. इस क्लिप में जान गंवाने वाले जवानों की तस्वीरें दिखाई गई हैं.

हालांकि, बाद में वीडियो हटा दिया गया और यूजर ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगते हुए कहा कि वे अपने पिता की कब्र पर जा रहे थे. वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया.

महिलाओं को हो सकती है पांच साल की जेल
RT.com के मुताबिक, यूक्रेनी पुलिस का दावा है कि उन्हें यह क्लिप गुरुवार शाम को मिली. कीव पुलिस के एक बयान में शुक्रवार को कहा गया, ‘एक घंटे से भी कम समय में, कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने [महिलाओं का] पता लगा लिया और उन्हें पुलिस विभाग में ले आए.’

बयान में कहा गया कि दोनों बहनों को सैनिकों की कब्रों के अपमान के आरोप में पांच साल तक की सज़ा का सामना करना पड़ेगा.

दोनों श्रद्धांजलि देने का यह तरीका सोचा
पुलिस ने कहा कि बाद में पता चला कि दोनों बहनें मृतकों की स्मृति का सम्मान करने के लिए कब्रिस्तान में आई थी उन्होंने इस तरह से श्रद्धांजलि देने का फैसला किया. यूक्रेनी पुलिस ने बाद में दो महिलाओं की तस्वीरें प्रकाशित कीं, जो अभी भी वही कपड़े पहने हुए थीं जो उन्होंने वीडियो में पहने थे, उनके साथ एक पुलिस अधिकारी भी था.

भड़के इंटरनेट यूजर्स
इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो से खुश नहीं दिखे. एक रेडिट यूजर ने टिप्पणी की, ‘सम्मान की कमी.’ एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, ‘सबसे पहले दिमाग की कमी.’  तीसरे यूजर ने लिखा, ‘घृणित.’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इन लड़कियों में शायद सोच की कमी है, इसलिए सरकार और समाज इन्हें सामाजिक काम दे सकते हैं, जैसे कब्रिस्तान की सफाई करना या कुछ हफ्तों/महीनों के लिए कोई अन्य काम करना.’

Trending news