नई दिल्ली: Samajwadi Party Lok Sabha List: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में यादव परिवार के तीन सदस्यों के नाम हैं. ये नाम धर्मेन्द्र यादव, डिंपल यादव (Dimple Yadav) और अक्षय यादव के हैं. सपा सुप्रीमो और प्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने अपनी पत्नी डिंपल को पिता मुलायम सिंह यादव की सीट से उतारा है. मुलायम के निधन के बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में डिंपल ने ढ़ाई लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी.
समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है मैनपुरी सीट
मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है. इस सीट पर साल 1996 से सपा का वर्चस्व बना हुआ है. अखिलेश यादव के पिता और सूबे के पूर्व CM मुलायम सिंह यादव इस सीट से 5 बार सांसद रहे हैं. साल 2022 में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनकी बहू डिंपल यादव यहां से सांसद बनीं.
2009 में हारीं पहला चुनाव
अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने पहली बार साल 2009 में चुनाव लड़ा. उन्होंने फिरोजाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के सामने पर्चा भरा था, लेकिन तब वो चुनाव हार गईं. राज बब्बर बॉलीवुड के बड़े एक्टर हैं, कांग्रेस के दिग्गज नेता भी हैं. डिंपल ने दूसरा चुनाव 2014 में कन्नौज सीट से लड़ा, उन्होंने यहां से चुनाव जीता और पहली बार सांसद बनीं.
2019 में कन्नौज में देखनी पड़ी हार
साल 2019 में डिंपल यादव एक बार फिर चुनावी समर में उतरीं. इस बार उन्हें कन्नौज से उतारा गया, लेकिन यहां से वो चुनाव हार गईं. हालांकि, 2022 में मुलायम सिंह के निधन के बाद मैनपुरी सीट खाली हुई और यहां से डिंपल यादव ने जीतीं और मैनपुरी की पहली महिला सांसद बनी थीं.
ये भी पढ़ें- Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी ने जारी की लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची, यहां जानें सभी नाम..
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.