नई दिल्ली: Atal Bihari Vajpayee Movie: भारतीय सिनेमा में अब तक कई स्पोर्ट्स पर्सन, लेजेंड्स और राजनेताओं पर बायोपिक बन चुकी है. अब देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर बायोपिक बनने जा रही है. 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी पर बनने वाली इस फिल्म का नाम 'अटल' होगा. इस फिल्म को बनाने के लिए दो दिग्गज फिल्म निर्माताओं विनोद भानुशाली और संदीप सिंह ने हाथ मिलाया है.
अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर बायोपिक बनने जा रही है
अब जल्द ही बड़े पर्दे पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी नेता अटल बिहारी वाजपेयी के जिंदगी के कई राज खुलेंगे. हालांकि अब तक इस बात खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर कौन अटल बिहारी वाजपाई का किरदार निभाएगा.
The film will be an adaptation of Penguin Random House India’s book #TheUntoldVajpayee: #PoliticianAndParadox by author #UllekhNP... Starts early 2023, the film will be released on #Christmas2023, which marks the 99th birth anniversary of Shri #AtalBihariVajpayee ji. pic.twitter.com/Q37Y0zKEEh
taran adarsh (@taran_adarsh) June 28, 2022
बता दें कि संदीप सिंह इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' भी बना चुके हैं.
FILM ON ATAL BIHARI VAJPAYEE ANNOUNCED: VINOD BHANUSHALI - SANDEEP SINGH TO PRODUCE... #VinodBhanushali and #SandeepSingh join hands to make a film on the epic life story of Shri #AtalBihariVajpayee ji... Titled #MainRahoonYaNaRahoonYehDeshRehnaChahiye – #Atal. pic.twitter.com/LC82GZw3FJ
taran adarsh (@taran_adarsh) June 28, 2022
अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी पोस्टर शेयर कर फिल्म की डिटेल्स दी है. वहीं, प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर इस बायोपिक की अनाउंसमेंट की है.
संदीप सिंह ने शेयर किया पोस्टर
उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय इतिहास के महानतम नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने शब्दों से दुश्मनों का दिल जीत लिया, जिन्होंने सकारात्मक रूप से देश का नेतृत्व किया और प्रगतिशील भारत का नक्शा तैयार किया. एक फिल्म निर्माता होने के नाते, मुझे लगता है कि सिनेमा ऐसी अनकही कहानियों को बताने का सबसे बेस्ट सूत्र है, जो ना सिर्फ उनकी राजनीतिक विचारधाओं को उजागर करेगा बल्कि उनके मानवीय पहलुओं और पोएटिक पहलू को भी. जिस कारण वे विपक्ष के सबसे प्रिय और देश के सबसे प्रगतिशील प्रधानमंत्री बने.'
2023 में फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूंटिग साल 2023 में होने जा रही है. वहीं इसे अटल बिहारी वाजपेयी के 99वें जयंती यानी क्रिसमस 2023 पर रिलीज कर दिया जाएगा. फिलहाल, फिल्म के डायरेक्टर और कास्ट का अभी खुलासा नहीं हुआ है. फिल्म में अटल जी के बचपन से लेकर राजनेता बनने तक की कहानी देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला की टीम ने दर्ज कराई FIR, गाना लीक करने वालों पर भड़की फैमली