नई दिल्ली Cannes 2023 controversial looks: कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है. इंविटेशन-ओनली फेस्टिवल का आयोजन हर साल मई में Palais des Festivals et des Congrès में किया जाता है. फैंस को हर साल इस फेस्टिवल का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस इंटरनेशनल फेस्टिवल में सेलिब्रिटीज की ड्रेस से लेकर मेकअप पर सबकी नजर होती है.
ऐसे में सेलिब्रिटीज अलग और खूबसूरत दिखने के लिए अजीबोगरीब आउटफिट में नजर आते हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल के इतिहास में कई सेलेब्स अपने फैशन सेंस और मेकअप लुक्स की वजह से कंट्रोवर्सी में फंस चुके हैं. वहीं कान्स रेड कार्पेट कुछ सेलेब्स के वॉर्डरोब मालफंक्शन का गवाह भी बना है. आज हम इस लेख में कान्स फिल्म फेस्टिवल के अब तक के कंट्रोवर्शियल लुक और स्टेटमेंट की बात करेंगे.
ऐश्वर्या राय पर्पल लिपस्टिक लुक
साल 2016 में ऐश्वर्या राय का पर्पल लिपस्टिक लुक काफी वायरल हुआ था. ऐश्वर्या राय कई सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती का जादू चलाती हैं. लेकिन 2016 में उन्हें लिपस्टिक को लेकर काफी ट्रोल किया गया था. आज भी लोग उनके लिपस्टिक लुक को शायद ही भूल पाए हो. दरअसल एक्ट्रेस साल 2016 के रेड कार्पेट पर पर्पल कलर की लिपस्टिक में नजर आई थी.
बेला हदीद
कान्स फिल्म फेस्टिवस के रेड कार्पेट पर साल 2016 में पॉपुलर मॉडल बेला हदीद रेड कलर की हाई थाई स्लिट ड्रेस में नजर आई थी. मॉडल जैसे ही रेड कार्पेट पर पहुंची वह वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार होते-होते बची. उनकी ड्रेस काफी स्लिट और नेकलाइन काफी डीप था जिस वजह से वह काफी अनकंफर्टेबल नजर आईं थी.
फर्नांड लिज
कान्स फिल्म फेस्टिवल साल 2019 में मॉडल फर्नांड लिज वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुई थी. रेड कार्पेट पर मॉडल खूबसूरत ट्यूल टियर ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आई थी. उनकी ड्रेस बार-बार नीचे खिसक रही थी. मॉडल ने अपने हाथों से अपनी ड्रेस को कवर किया जिस वजह से वह वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार होते-होते बची.
इलोना स्टेलर
कान्स फिल्म फेस्टिवल 1988 के रेड कार्पेट पर इलोना स्टेलर का बोल्ड कंट्रोवर्शियल लुक आज भी इतिहास में दर्ज है. 80 दशक की पोर्न स्टार इलोना स्टेलर ने बेहद रिवलिंग ड्रेस पहनी हुई थी. उन्होंने अपने शरीर को कवर करने के लिए हाथ में खिलौना लिया हुआ था. उनके इस लुक से उस समय काफी कंट्रोवर्सी हुई थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.