ट्रंप का F-35 है 'चील', तो 'बाज' है F-15EX; इस फाइटर जेट की ये 5 खूबियां चौंका देंगी!

American F-35 vs F-15EX Eagle Fighter Jet: अमेरिका के फाइटर जेट्स के चर्चे पूरी दुनिया में हैं. इनकी ताकत से कई देश वाकिफ हैं. अमेरिका के पास F-35 के अलावा कई और क्षमता वाले फाइटर जेट्स भी हैं. इनमें से एक F-15EX Eagle फाइटर जेट है. चलिए, इसकी खूबियां भी जानते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 22, 2025, 12:09 PM IST
  • पहली उड़ान फरवरी 2021 में हुई
  • जुलाई 2024 में परिचालन शुरू हुआ
ट्रंप का F-35 है 'चील', तो 'बाज' है F-15EX; इस फाइटर जेट की ये 5 खूबियां चौंका देंगी!

चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान
F-15EX Eagle II चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है. इसे अमेरिकी वायु सेना (USAF) के लिए डिज़ाइन किया गया है था. यह मूल F-15 ईगल फाइटर जेट का आधुनिक वेरिएंट है. इसकी पहली उड़ान फरवरी 2021 में हुई थी. USA की एयरफोर्स ने इसे आधिकारिक तौर पर मार्च 2021 में स्वीकार किया. जुलाई 2024 में इसका परिचालन शुरू हो गया था.

F-15EX फाइटर जेट की खूबियां
1. F-15EX Eagle II फाइटर जेट 29,500 पाउंड (लगभग 13.6 टन) तक हथियार ले जाने में सक्षम है.
2. इस फाइटर जेट में AN/APG-82(V)1 एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे (AESA) रडार, डिजिटल फ्लाई-बाय-वायर कंट्रोल, और EPAWSS (Eagle Passive Active Warning Survivability System) जैसे इलेक्ट्रॉनिक युद्ध सिस्टम हैं
3. F-15EX Eagle II फाइटर जेट की अधिकतम गति मैक 2.5 है. यह दुनिया के सबसे तेज लड़ाकू विमानों में से एक है.
4. इस फाइटर जेट को 20,000 घंटे तक काम करने के लिए डिजाइन किया गया है, ये  F-35 के 8,000 घंटे से काफी अधिक है.
5. यह फाइटर जेट हवाई श्रेष्ठता, जमीनी हमले और स्टैंडऑफ हथियारों का इस्तेमाल करने में सक्षम है.

F-35 और F-15EX Eagle फाइटर जेट की तुलना

विशेषता F-15EX Eagle II F-35 Lightning II
पीढ़ी चौथी पीढ़ी+ पांचवीं पीढ़ी
स्टील्थ नहीं हां (कम रडार क्रॉस-सेक्शन)
हथियार क्षमता 29,500 पाउंड (बाहरी) 18,000 पाउंड (आंतरिक+बाहरी)
रेंज 1,200 नॉटिकल मील 1,200 नॉटिकल मील
गति मैक 2.5 मैक 1.6
लाइफ स्पैन 20,000 घंटे 8,000 घंटे
लागत $90-97 मिलियन $82.5 मिलियन (F-35A)
प्राथमिक भूमिका हवाई श्रेष्ठता, बड़ा पेलोड स्टील्थ हमले, डेटा संलयन

ये भी पढ़ें-AK-203 और INSAS में कितना दम, इंडियन आर्मी के लिए कौनसी बेस्ट राइफल?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़