तानाशाह हिटलर की डार्क लव स्टोरी... 15 साल प्रेम, 24 घंटे के लिए शादी, फिर प्रेमिका की खुदकुशी!

तानाशाह एडॉल्फ हिटलर की क्रूरता की कहानियां तो हम सभी काफी सुन चुके हैं, लेकिन उसकी लव स्टोरी के बारे में कम ही लोग जानते हैं. क्या आपको पता है कि हिटलर के दिल पर कौन लड़की राज किया करती थी?

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Feb 20, 2025, 09:00 PM IST
    • हिटलर ने की थी एक दिन की शादी
    • इवा ब्राउन ने कर ली थी आत्महत्या
तानाशाह हिटलर की डार्क लव स्टोरी... 15 साल प्रेम, 24 घंटे के लिए शादी, फिर प्रेमिका की खुदकुशी!

नई दिल्ली: नाजी तानाशाह हिटलर की क्रूरता की कई कहानियां हम सुन चुके हैं. उसने बच्चों से लेकर, औरतों और बूढ़ों पर भी अपनी क्रूरता बरसाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. हिटलर को लाखों मासूमों की मौत का जिम्मेदार माना जाता है. हालांकि, कुछ जगहों पर दावा किया गया है कि जो हिटलर बच्चों को भी नहीं बख्शता था, उसका दिल जानवरों के लिए मोम की तरह पिघल जाता था. हिटलर की तानाशाही को लेकर तो बहुत बातें हो चुकी हैं, लेकिन उसकी निजी जिंदगी के बारे में कम ही लोगों को जानकारी होगी.

हिटलर ने की थी शादी

खासतौर पर हिटलर की लव स्टोरी और उस लड़की के बारे में कम ही जिक्र किया गया है, जिसके लिए कभी हिटलर का दिल धड़कता था. कहते हैं कि हिटलर जिस लड़की से प्रेम करता था उसका नाम इवा ब्राउन था, दोनों ने शादी भी की थी, लेकिन इवा सिर्फ एक दिन के लिए ही हिटलर की पत्नी बन पाई.

40 साल के हिटलर पर आया था 17 साल की इवा का दिल 

बताया जाता है कि जब हिटलर से इवा की मुलाकात हुई तब वो सिर्फ 17 साल की थी, जबकि हिटलर की उम्र 40 साल थी. एक ओर इवा फोटो स्टोडियो में मामूली सी नौकरी करती थी, जबकि हिटलर जर्मनी के सबसे शक्तिशाली शख्स के तौर पर खुद को स्थापित कर चुका था. हिटलर और इवा की पहली इसी स्टूडियो में हुई जो बहुत साधारण थी. हालांकि, इसके बाद हिटलर उस पर काफी ध्यान देने लगा. उस वक्त किसी को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि ये मुलाकात सिर्फ एक आकर्षण थी या उससे ज्यादा कुछ पनपने लगा था.

कई महिलाओं को डेट करता था हिटलर

दूसरी ओर हिटलर इस दौरान भी कई महिलाओं को डेट कर रहा था. कहा जाता है कि लंबे समय तक इवा भी उन्हीं महिलाओं में से एक रही, जिन्हें हिटलर आमतौर पर डेट करता था. इवा की एक डायरी से दोनों की लव स्टोरी की गंभीरता के बारे में पता चलता है. इसमें इवा ने अपने 23वें जन्मदिन के मौके पर लिखा था कि नाजी तानाशाह को वैसे सबकुछ ही याद रहता है, सिवाय कुछ खास तारीखों के. हिटलर ने उसके लिए गिफ्ट तक नहीं खरीदा है.

हिटलर ने छिपाकर रखा रिश्ता

इस पर कुछ विश्लेषकों क राय है कि हिटलर, इवा की ओर आकर्षित होते हुए भी उस पर सार्वजनिक तौर पर ज्यादा ध्यान नहीं देता था. क्योंकि वह चाहता कि जनता उसे एक अकेले व्यक्ति के तौर पर ही देखे, जिसने खुद को जर्मनी के लिए समर्पित कर दिया है. ऐसे में इवा के साथ हिटलर का रिश्ता सामने आना उसकी छवि को बर्बाद कर सकता था. इसी वजह से वह अपने रिश्तों को बहुत सीक्रेट रखता था.

परेशान थी इवा

इवा इन दूरियों के कारण बहुत परेशान रहती थी. ऐसे में 28, 1935 को उसने आत्महत्या के बारे में भी सोच था. इवा ने अपनी डायरी में जिक्र करते हुए लिखा, 'अगर उसने मेरे खत का जवाब नहीं दिया तो आज रात मैं नींद की 25 गोलियां खाकर सो जाऊंगी. भगवान प्लीज उससे आज मेरी बात करवा दो, वरना कल तक बहुत देर हो जाएगी.' बताया जाता है कि इसी रात हिटलर की सौतेली भतीजी ने भी आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद हिटलर और इवा पहले से ज्यादा करीब आ गए थे.

हिटलर के साथ रहने लगी इवा

कुछ ही वक्त के बाद इवा अब म्यूनिख छोड़ हिटलर के घर बर्लिन में रहने लगी थी. ये वो दौर था जब जर्मनी की बड़ी आबादी हिटलर के सपोर्ट में थी. वहीं, इवा ने खुद हिटलर की नाजी पार्टी से बहुत दूर रखा हुआ था. वह ज्यादातर वक्त स्वीमिंग करके बिताती. बाकी समय में वह खुद को हिटलर की पत्नी की तरह रहती. वो पार्टियों का आयोजन करती थी, जिसमें नाजी पार्टी के अंदरुनी सर्कल के लोग भी बुलाए जाते थे.

इवा-हिटलर आ गए थे करीब

उधर, हिटलर नहीं चाहता था कि उसका और इवा का रिश्ता कभी जर्मनी की जनता के सामने आए. इवा को ये बातें अब इतनी खलने लगी कि उसने आत्महत्या तक कि कोशिश कर डाली. इसके बाद इवा और हिटलर घरेलू आयोजनों में साथ रहने लगे. अब हिटलर जब भी घर पहुंचता वह घर-परिवार के बारे में बातें करता. खाने की टेबल पर किसी राजनीति या कत्लेआम की नहीं, बल्कि सिर्फ घरेलू बातें होती थीं. इस बात का दावा हिटलर के करीबी रहे आर्किटेक्ट अल्बर्ट स्पीयर ने अपनी किताब 'इनसाइड द थर्ड राइश' में किया है.

नशे में रहती थी इवा

किताब में यह दावा भी है इवा बेशक हिटलर के बारे में सबकुछ जानती थी, लेकिन वो खुद को दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स की प्रेमिका होने के मोह से बाहर नहीं निकाल पाई. ऐसे में वह हर वक्त नशे में रहती थी, ताकि उसका ध्यान इस बात से भटक सके कि कैसे लोगों की जानें ली जा रही हैं.

शादी के अगले दिन कर ली आत्महत्या

29 अप्रैल, 1945 वो दिन था जब इवा और हिटलर ने आखिरकार शादी कर ली. इस मौके पर इवा ने हिटलर की फेवरेट ब्लैक ड्रेस पहनी, जिसके गले पर गुलाबों की एम्ब्रॉयडरी की गई थी. हालांकि, इवा सिर्फ एक दिन के लिए ही हिटलर की पत्नी बन पाई. अगले ही दिन उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. दरअसल, ये वो वक्त था जब रूसी सेनाओं ने बर्लिन पर हमला कर दिया था. हिटलर भी जानता था कि अब उसकी मौत ज्यादा दूर नहीं है. ऐसे में जहां एक इवा ने जहर खाया, वहीं, हिटलर ने जहर खाने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वह नहीं चाहता कि उसके बचने की कोई भी गुंजाइश बाकी रहे.

ये भी पढ़ें- वो 'हाउसवाइफ' जिसने बनाया था हिटलर को मारने का प्लान, दिलचस्प है वाकया

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़