पान मसाला ऐड करने वाले बेच रहे मौत, John Abraham ने किसके लिए कह दी ऐसी बात

John Abraham On Endorsing Pan Masala: जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी नई फिल्म 'वेदा' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म प्रमोशन के दौरान एक्टर ने पाना मसाला एंडोर्स करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा काफी कुछ कह दिया है. जानने के लिए पढ़िए खबर. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 10, 2024, 12:16 PM IST
    • पान मसाला एड पर जॉन अब्राहम का निशाना
    • वेदा में दिखेगा एक्टर का एक्शन अवतार
पान मसाला ऐड करने वाले बेच रहे मौत, John Abraham ने किसके लिए कह दी ऐसी बात

नई दिल्ली: John Abraham On Endorsing Pan Masala: जॉन अब्राहम एक्टिंग के साथ-साथ अपनी डिसिप्लिन्ड हेल्थ और फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. एक्टर अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल से फैंस को मोटीवेट करते रहते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने पान मसाला को एंडोर्स करने वालों पर भड़ास निकालते हुए बहुत कुछ कहा है. हालांकि, उन्होंने सार्वजनीक तौर पर किसी का नाम नहीं लिया. 

"जिंदगी ईमानदारी से जीता हूं"

जॉन ने रणवीर इलाहाबादिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं अपनी जिंदगी ईमानदारी से जीता हूं. मैं जो बोलता हूं और रियल लाइफ में मैं वो ही करता हूं, तो फिर मैं एक रोल मॉडल हूं. अगर मैं बोलता कुछ हूं और करता कुछ और ही हूं, तो कोई न कोई तो देखेगा मुझे. एक तरफ लोग फिटनेस की बात करते हैं और दूसरी तरफ, पान मसाला बेचते हैं. मैं अपने एक्टर फ्रेंड्स से प्यार करता हूं और किसी की निंदा नहीं कर रहा हूं. मैं खुद के बारे में बात कर रहा हूं.’ 

मौत नहीं बेच सकते एक्टर 

जॉन अब्राहम ने आगे कहा, ‘मैं कभी मौत नहीं बेचूंगा. क्या आपको पता है कि पान मसाला इंडस्ट्री का सालाना टर्नओवर कितना है? चलिए मैं आपको बताता हूं. पान मसाला इडंस्ट्री का सालाना टर्नओवर 45000 करोड़ है. मतलब सरकार भी इस चीज को सपोर्ट करती है, इसलिए ये गैर-कानूनी नहीं है. इसके लिए बहुत सारा पैसा मिलता है. ये आपकी चॉइस है. मैंने फैसला किया कि मैं ये (पान मसाला को एंडोर्स) नहीं करूंगा. आप इसका कुछ भी कारण निकाल सकते हैं. आप क्या बेच रहे हैं? आप तो मौत बेच रहे हैं. मैं ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं कि मैं किसी एक्टर की बुराई नहीं कर रहा हूं. मैं खुद के बारे में कह रहा हूं.’

एड पर बोले थे अक्षय कुमार 

बता दें कि पिछले दिनों अजय देवगन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे फेमस एक्टर्स पान मसाला और गुटखा ब्रांड का एड करने के लिए निशाने पर आ चुके हैं. सुर्खियों में आने के बाद अक्षय कुमार ने ऐलान किया था कि वो अब किसी भी तरह के पान मसाला एड का हिस्सा नहीं बनेंगे. 

ये भी पढ़ें-  UK Visa कैंसिल होने पर बिफरे Sanjay Dutt, बोले- "जो किया वह गलत है..."

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़