मीनिंगफुल सिनेमा बनाने वाले मनीष मुंद्रा की नई फिल्म, महिलाओं से क्रूरता और सिस्टम के खिलाफ लड़ाई है 'सिया'

Siya Film: महिला समानता दिवस मनाया से दो दिन पहले निर्देशक मनीष मुंद्रा ने अपनी फिल्म का ट्रेलर जारी किया है. फिल्म सिया महिलायों के प्रति बढ़ते अपराधों और क्रूरता पर आधारित है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 25, 2022, 09:22 PM IST
  • मनीष मुंद्रा कि फिल्म 'सिया' का टीजर रिलीज
  • बनेंगे महिलाओं के दर्द और क्रूरता की आवाज
मीनिंगफुल सिनेमा बनाने वाले मनीष मुंद्रा की नई फिल्म, महिलाओं से क्रूरता और सिस्टम के खिलाफ लड़ाई है 'सिया'

नई दिल्ली: Siya Film: भारतीय समाज में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में महिलाओं की स्थिति काफी दयनीय है. ऐसे में महिलाओं की स्थिति को मजबूत करने और उन्हें समाज में पुरुषों के समान अधिकार दिलाने के लिए महिलाओं को कई तरह के अधिकार मिले हुए हैं. वहीं महिलाओं को अधिकारों और सम्मान के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 26 अगस्त को महिला समानता दिवस मनाया जाता है. महिलाओं के सम्मान और अधिकारों को मजबूत करने के लिए फिल्मों का काफी योगदान रहा है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने समय-समय महिला अधारित फिल्म बनाकर न केवल महिलाओं बल्कि समाज को भी जागरुक करने का प्रयास किया है. इसी कड़ी में एक फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का नाम सिया है. दृश्यम फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशक मनीष मुंद्रा हैं. फिल्म की कहानी महिलाओं की दर्द और क्रूरता पर आधारित है. 

क्या है फिल्म की कहानी 
मनीष मुंद्रा की फिल्म सिया की कहानी एक छोटे शहर की लड़की की कहानी है. यह आम लड़की सभी परेशानियों से लड़कर न्याय से लड़ने का फैसला देती है. फिल्म में एक आम लड़की पुरुष प्रधान व्यवस्था के खिलाफ लड़ती हुई नजर आएगी. 

महिलाओं के खिलाफ अपराधों की कहानी 
फिल्म निर्देशक मनीष मुंद्रा के अनुसार फिल्म सिया महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के पीछे पाखंड से संबंधित है. एक इस समय जहां महिला के प्रति दुनियाभर में अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में यह कहानी  महत्वपूर्ण  साबित होगी. फिल्म सिया ऐसे विषय पर बातचीत को बढ़ावा देगी. 

मनीष मुंद्रा का हैं डेब्यू निर्देशक 
मनीष मुंद्रा फिल्म सिया से बतौर निर्देशक अपना डेब्यू कर रहे हैं. बता दें कि 'मसान' और 'न्यूटन' फिल्म से वाहवाही लूट चुके मनीष पर्दे पर सिया से महिलाओं की दर्द को बयां करेंगे. फिल्म में विनीत कुमार सिंह के साथ लीड किरदार में पूजा पांडेय नजर आएंगी.

इसे भी पढ़ेंः  डायरेक्टर सावन कुमार टाक का हार्ट अटैक से निधन, 86 साल की उम्र में कहा अलविदा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़