नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स के डेब्यू को लेकर चर्चा बनी हुई है. अब इस लिस्ट में रवीना टंडन थडानी (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) का नाम भी जुड़ता हुआ दिख रहा है. हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राशा को मशहूर फिल्मकार अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) अपनी अगली फिल्म में लॉन्च करने के लिए बिल्कुक तैयार हैं. खबरों की मानें तो इस फिल्म में सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) को देखा जा सकता है.
Raveena Tandon के नक्शे कदमों पर चल रही हैं राशा
रवीना की लाडली की तस्वीरें कुछ समय से सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिल रही हैं. वह जहां भी जाती हैं, पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं. राशा कई बार मां रवीना के साथ भी पोज देती नजर आ चुकी हैं. ऐसे में पहले भी कयास लगाए गए थे कि राशा, मां रवीना के नक्शे कदमों पर चलकर एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाएंगीं. वहीं, अब खबरें आने लगी हैं कि अभिषेक ने अपनी अगली फिल्म के लिए राशा को फाइनल कर लिया है.
अजय देवगन के भतीजे अमन निभाएंगे लीड एक्टर का रोल
कहा जा रहा है कि अभिषेक काफी वक्त से अपनी इस फिल्म पर काम कर रहे थे. उनके दिमाग में अजय देवगन का किरदार पहले ही फाइनल हो चुका था. इसमें अजय के ही भतीजे अमन देवगन को लीड एक्टर के तौर पर देखा जा सकता है. बता दें कि अमन के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी पिछले ही दिनों खबरें आई थीं. अमन मॉडलिंग के शौकीन है और इसी कारण उन्होंने एक्टिंग करियर में अपना करियर चुना. वहीं, इस फिल्म में एक्ट्रेस के तौर पर राशा का नाम लीड एक्ट्रेस के लिए फाइनल किया गया है.
फिल्म को लेकर नहीं हुई आधिकारिक पुष्टि
इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं. हालांकि, फिलहाल इस फिल्म में अमन और राशा के डेब्यू को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है. दूसरी ओर रवीना टंडन के चाहने वाले अब उनकी बेटी को भी पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हो गए है.
ये भी पढ़ें- Pathaan: शाहरुख खान के फैन ने वीडियो शेयर कर दी धमकी, फिल्म की टिकट न मिलने पर कर लेगा सुसाइड