Sharda Sinha Death: शारदा सिन्हा का निधन, छठ के पहले दिन नम कर गईं आंखें

Sharda Sinha Passed Away: बिहार की जानी मानी सिंगर शारदा सिन्हा का निधन हो  गया है. पिछले 11 दिनों से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. अब उनके निधन की खबर ने देशभर के लोगों की आंखें नम हो गई हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 5, 2024, 11:33 PM IST
    • शारदा सिन्हा ने कहा दुनिया को अलविदा
    • सिंगर शारदा सिन्हा के लिए शोक की लहर
Sharda Sinha Death: शारदा सिन्हा का निधन, छठ के पहले दिन नम कर गईं आंखें

Sharda Sinha Passed Away: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. पिछले 11 दिनों से वह काफी बीमार चल रही हैं. इसके चलते उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, इलाज के दौरान ही शारदा ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सिंगर 72 साल की थीं. उनके निधन की खबर से अब पूरे देशभर में शोक की लहर है. शारदा सिन्हा के निधन की दुखद जानकारी उनके बेटे अंशुमन सिन्हा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है.

छठ के गानों ने किया था मशहूर

शारदा ने अपने करियर में कई खूबसूरत गानों को अपनी जादुई आवाज से सजाया. खासतौर पर उनके छठ के गानों को पसंद किया गया और इन्हीं गानों ने उन्हें खास पहचान भी हासिल हुई थीं. अब इसी महापर्व के पहले ही व्रत नहाय खाय पर शारदा सिन्हा ने हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद लीं. बता दें कि इससे पहले सोमवार को उन्हें तबीयत बिगड़ने के कारण वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था.

बेटे ने दी थी हेल्थ अपडेट

शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने अपनी मां के बारे में हेल्थ अपडेट देते हुए सोमवार को बताया था कि उनकी मां को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. उन्हें सबकी दुआओं की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने निवेदन भी किया था कि उनकी मां के निधन की गलत खबरें न फैलाएं. दरअसल, सोमवार को भी शारदा के निधन की अफवाहें उड़ने लगी थीं.

पीएम मोदी ने किया था कॉल

गौरतलब है कि शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिरने लगा था, जिसके कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंशुमन को कॉल कर उनकी मां के इलाज के बारे में खबर ली थी. इस दौरान उन्होंने इलाज में हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया था. हालांकि, लाख कोशिशों के बाद भी गायिका को बचाया नहीं जा सका.

1952 में हुआ था शारदा का जन्म

1 अक्टूबर, 1952 को शारदा सिन्हा का जन्म संगीत से ताल्लुक रखने वाले परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने करियर में छठ के अलावा शादी के भी गाने गाए हैं. उन्होंने भोजपुरी, मैथिली और मगही गीतों में आवाज दी. संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए शारदा को पद्म भूषण पुरस्कार सम्मानित भी किया गया था.

ये भी पढ़ें- Sharda Sinha Health Update: वेंटिलेटर सपोर्ट पर शारदा सिन्हा, बेटे ने हेल्थ अपडेट देते हुए कही ऐसी बात 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़