नई दिल्ली: Vishal Bhardwaj Appreciates 12th Fail: विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12th फेल' ने थिएटर्स से लेकर सोशल मीडिया तक हर तरफ अपना डंका बजवाया है. फिल्म रिलीज के बाद से ही चर्चा का विषय रही है. जब से विक्रांत मैसी स्टारर '12वीं फेल' OTT पर रिलीज की गई, और जबसे इसने अवॉर्ड जीते हैं, तब से हर सिलेब्रिटी इसकी तारीफ कर रहा है. आनंद महिंद्रा से लेकर आलिया भट्ट, और करीना कपूर समेत कई सेलेब्स ने विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म की तारीफ की. अब फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज भी '12वीं फेल' देखकर इम्प्रेस हो गए हैं. फिल्ममेकर ने इसे विधु विनोद चोपड़ा की अब तक बेस्ट फिल्म बताया है.
फिल्मों के फाइनेंस करना है मुश्किल
विशाल भारद्वाज ने विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12th फेल' पर बात करते हुए कहा कि एक समय था जब उनकी शेक्सपियर ट्रियलॉजी- 'मकबूल', 'ओमकारा', हैदर, 'देव डी' और 'ओए लकी लकी ओए' जैसी फिल्मों को फाइनेंस करना मुश्किल नहीं था. हमें उस तरह की फिल्में बनाने के लिए आसानी से पैसे मिल जाते थे. अब इस तरह की फिल्मों के लिए पैसा जुटाना बहुत मुश्किल है क्योंकि हर कोई डरा हुआ है, हर कोई तलाश कर रहा है कि 'थिएटर में क्या चलेगा.'
'12th फेल' की तारीफ में क्या बोले विशाल भारद्वाज
विशाल भारद्वाज ने जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल 2024 में कहा, 'फिल्म में एक उम्मीद की किरण है. उन्होंने कहा इस फिल्म में कोई सितारा नहीं है, कुछ अजीब नहीं है. बैकग्राउंड स्कोर भी खूबसूरत है. यह विधु विनोद चोपड़ा की एकदम प्योर फिल्ममेकिंग है. और मेरे हिसाब से यह उनकी बेस्ट फिल्म है. फिल्म को जिस तरह की सफलता और प्यार मिला, उसे देखने के लिए एक उम्मीद की किरण है कि दर्शक हर तरह की फिल्म देखने के लिए मौजूद हैं. लेकिन उनके लिए सिनेमाघरों में आना सार्थक होगा, इसलिए हम सभी तलाश कर रहे हैं कि क्या 'एनिमल' जैसी फिल्म चलेगी या 'जवान' या 'पठान' जैसी फिल्म या एक माइंडलेस साउथ इंडियन एक्शन फिल्म. यह सब असंतुलित है.'
आईपीएस ऑफिसर की सच्ची कहानी है '12वीं फेल'
27 अक्टूबर को रिलीज हुई '12वीं फेल', अनुराग पाठक के, इसी टाइटल वाले उपन्यास पर बेस्ड है. रियल लाइफ आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस ऑफिसर श्रद्धा जोशी की इस कहानी को लोगों ने नॉवेल के रूप में भी खूब प्यार दिया था. फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई है. ऑडियंस ने '12th फेल' को साल 2023 की बेस्ट फिल्म का टैग दिया है. वहीं, आईएमडीबी पर इस फिल्म को 10 में से 9.2 रेटिंग मिली है. इस फिल्म की सक्सेस के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में विक्रांत मैसी का कद और ऊंचा हो गया है.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: अभिरा को हो रहा रूही पर शक, क्या अरमान का सच आ जाएगा सामने?