अंजलि मर्डर केस में बड़ा खुलासा, आरोपियों को पता थी ये बात, परिजनों ने पुलिस से की ये अपील

Anjali Murder Case: दिल्ली के कंझावाला इलाके में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को रोहिणी अदालत को बताया कि जांच के दौरान एकत्र किए गए सीसीटीवी फुटेज में से एक से पता चलता है कि आरोपी यह देखने के लिए कार से उतरा था कि उसके नीचे क्या अटका हुआ है और फिर वाहन चलाता रहा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 10, 2023, 10:23 AM IST
  • Kanjhawala: इन दो आरोपियों ने की सबूतों से छेड़छाड़
  • पुलिस ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
अंजलि मर्डर केस में बड़ा खुलासा, आरोपियों को पता थी ये बात, परिजनों ने पुलिस से की ये अपील

नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावाला इलाके में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को रोहिणी अदालत को बताया कि जांच के दौरान एकत्र किए गए सीसीटीवी फुटेज में से एक से पता चलता है कि आरोपी यह देखने के लिए कार से उतरा था कि उसके नीचे क्या अटका हुआ है और फिर वाहन चलाता रहा.

पुलिस ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

अंजलि की मौत के मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों को पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गौरतलब है कि एक जनवरी की सुबह तड़की अंजलि को कार से करीब 12 किमी घसीटा गया था, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी.

आरोपियों की पहचान आशुतोष, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल के रूप में हुई है. सबूतों से छेड़छाड़ के आरोपी आशुतोष ने भी अदालत में जमानत याचिका दायर की है, जिस पर मंगलवार को सुनवाई होनी है.

इन दो आरोपियों ने की सबूतों से छेड़छाड़

सूत्रों के अनुसार, कार मालिक आशुतोष और अमित के भाई अंकुश खन्ना की पांचों आरोपियों से बातचीत हुई थी और अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने के कारण दीपक को पुलिस को यह बताने के लिए कहा गया था कि घटना के समय वह ड्राइविंग सीट पर था. अंकुश को हाल ही में कोर्ट ने जमानत दी थी.

अंकुश अमित का भाई है, और घटना के समय अमित कार चला रहा था. अंकुश और आशुतोष दोनों ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है. कानून और व्यवस्था के विशेष पुलिस आयुक्त सागर प्रीत हुड्डा ने कहा था कि अंकुश ने अपने भाई को बचाने के लिए दीपक से पुलिस को यह बताने के लिए कहा था कि वह कार चला रहा था. अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था.

परिजनों ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने की उठाई मांग

इस मामले के संबंध में अंजलि के परिवार के सदस्यों ने सोमवार को गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ फिर से भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है.

परिवार के सदस्यों ने एफआईआर में हत्या की धारा जोड़ने की मांग को लेकर सुल्तानपुरी थाने के बाहर भी धरना दिया. सदस्यों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विशेष पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह से एफआईआर में आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा जोड़ने की अपील की है.

इससे पहले, पुलिस ने इस मामले में सभी सात आरोपियों क्रमश- आशुतोष, अंकुश खन्ना, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था. अंकुश को बाद में अदालत ने जमानत दे दी थी.

(इनपुट- आईएएनएस)

यह भी पढ़िए: राहुल गांधी की टिप्पणी पर भड़के पुजारी, बोले- तो पुजारियों को समुद्र में फेंक देना चाहिए?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़