नई दिल्ली: Powerful Missiles of World: दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जो अपने रक्षा बजट में खूब सारा पैसा खर्च करती हैं. इस पैसे से वहां की सेना के लिए हथियार खरीदे जाते हैं, इनमें मिसाइलें भी शामिल होती हैं. आज हम एक ऐसे देश की 5 मिसाइलों के बारे में जानेंगे जो मिनटों में तबाही मचा सकती है. जिस शक्तिशाली देश की यहां बात हो रही है, वह रूस है.
सैन्य ताकत बढ़ा रहा रूस
रूस का न सिर्फ यूक्रेन से युद्ध चल रहा है, बल्कि नाटो के कई देशों से तनाव भी चल रहा है. इस बीच रूस अपनी सैन्य ताकत को लगातार बढ़ाता जा रहा है. रूस के पास ऐसे कई हाईटेक हथियार हैं, जो दुनिया के कई देशों के पास नहीं है. कुछ हथियार तो ऐसे भी हैं, जिनका मुकाबला महाशक्ति कहे जाने वाला अमेरिका भी नहीं कर सकता है.
रूस की 5 सबसे खतरनाक मिसाइलें
रूस के पास ऐसी 5 मिसाइलें हैं, जिनके कारण दुनियाभर के देशों में खौफ है. आइए, जानते हैं कि ये ताकतवर मिसाइलें कौनसी हैं?
RS-28 सरमत: रूस के पास RS-28 Sarmat मिसाइल है, ये दुनिया की सबसे ताकतवर परमाणु मिसाइल मानी जाती है. इसकी रेंज 18000 किमी है. एक मिसाइल में 10 से 15 वॉरहेड होते हैं, जो एक साथ अलग-अलग टारगेट को ध्वस्त कर सकते हैं
RSM-56 बुलावा: ये रूसी मिसाइल का वजन 36.8 टन है. इसकी मारक क्षमता 9,300 किमी के आसपास है. यह 6 से 10 परमाणु-सक्षम MIRV ले जाने में सक्षम है. इसकी विस्फोटक क्षमता 100-150 किलोटन है.
ओनिक्स एंटी-शिप क्रूज: इस मिसाइल को भारत में भी निर्यात किया गया. इसके निर्यात संस्करण को भारत में याखोंट या ब्रह्मोस के नाम से जाना जाता है. यह मिसाइल 300 किलो के वॉरहेड से लैस होती है.
इस्कंदर मिसाइल: रूस की इस्कंदर मिसाइल में कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल कहलाती है. ये मिसाइल 480 से 700 किलो के परमाणु और गैर-परमाणु वॉरहेड ले जाने में सक्षम है. ये पलभर में एक शहर को तबाह कर सकती है.
RS-24 यार्स: रूस की ये मिसाइल एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल मानी जाती है. ये मिसाइल 10,000 किलोमीटर दूर के ऑब्जेक्ट को टारगेट कर सकती है.
ये भी पढ़ें- 24 छोड़ो, 2400 घंटे भी नाकाफी! रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने पर 'ज्यादा' तो नहीं बोल गए थे ट्रंप?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.