गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर आई कांग्रेस की प्रतिक्रिया, कहा- इसका समय ठीक नहीं

कांग्रेस ने कहा, जब कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और ध्रुवीकरण के खिलाफ लड़ रही है तब यह इस्तीफा हुआ है. जयराम रमेश ने कहा कि त्यागपत्र में कही गई बातें तथ्यपरक नहीं हैं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 26, 2022, 04:35 PM IST
  • कहा, उम्मीद थी आजाद जनता की आवाज को बल देंगे
  • लेकिन गुलाम नबी आजाद ने ऐसा नहीं किया
गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर आई कांग्रेस की प्रतिक्रिया, कहा- इसका समय ठीक नहीं

नई दिल्ली: कांग्रेस ने पाटी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार को कहा कि यह अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और ध्रुवीकरण के खिलाफ लड़ रही है तब यह इस्तीफा हुआ है. 

क्या बोले जयराम रमेश
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि त्यागपत्र में कही गई बातें तथ्यपरक नहीं हैं, इसका समय भी ठीक नहीं है. कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा, " यह अत्यंत दुख की बात है कि जब कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और ध्रुवीकरण के खिलाफ लड़ रही है तो उस समय यह त्यागपत्र आया." उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करते थे कि आजाद जैसे वरिष्ठ नेता विपक्ष और जनता की आवाज को बल देंगे, लेकिन उन्होंने यह नहीं किया." गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. 

आजाद के इस्तीफे पर भाजपा का तंज
आजाद के इस्तीफे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘‘भारत जोड़ने’’ का काम वह कर रही है इसलिए उसके (कांग्रेस के) ‘‘दरबारियों’’ को ‘‘कांग्रेस जोड़ो’’ अभियान चलाना चाहिए. 

Koo App
जो ’निडर’ है, जिनके लब ’आजाद’ है उनका कांग्रेस पार्टी में ’स्वागत’ है.. हमें कांग्रेस पार्टी में निडर लोग चाहिए, -: श्री #RahulGandhi जी

- Bihar Congress (@INCBihar) 26 Aug 2022

भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर आजाद के पत्र के पांचवें पृष्ठ को साझा किया और ‘‘कांग्रेस जोड़ो’’ के सुझाव वाले हिस्से को रेखांकित करते हुए कहा, ‘‘देश हम जोड़ रहे हैं, आप कांग्रेस जोड़ो 'दरबारियों'.’’ 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक ट्वीट कर कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘‘कांग्रेस दरबार’’ ऐसे किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं कर सकता जो आजाद हो, वह सिर्फ गुलाम चाहता है. उन्होंने कहा, ‘‘पांच साल पहले मैंने कहा था-कांग्रेस शुद्ध रूप से परिवार है और वह कामकाजी प्रदर्शन से ऊपर है, वहां आंतरिक लोकतंत्र नहीं है, कोई जवाबदेही नहीं है और वहां चापलूसी को प्रतिभा से अधिक वरीयता दी जाती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं एक बार फिर सही साबित हुआ हूं.’’

ये भी पढ़िए-  गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस में सभी पदों से इस्तीफा दिया, जानें क्या बोले

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़