भारतीय सेना हुई फ्रांस और ब्रिटेन से ताकतवर, वर्ल्ड वॉर-3 के शोर के बीच सबसे शक्तिशाली सेनाओं की रैंकिंग जारी

भारत से ऊपर सिर्फ तीन देशों की सेनाएं हैं, 50 से अधिक व्यक्तिगत कारकों के आधार पर यह सूची बनाई गई है. इसमें सैन्य शक्ति और वित्तीय से लेकर सैन्य क्षमता और भूगोल तक की श्रेणियां होती हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 25, 2022, 01:51 PM IST
  • दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं की रैंकिंग जारी हो गई है
  • इसमें सबसे ऊपर के तीन देश अमेरिका, रूस और चीन हैं
भारतीय सेना हुई फ्रांस और ब्रिटेन से ताकतवर, वर्ल्ड वॉर-3 के शोर के बीच सबसे शक्तिशाली सेनाओं की रैंकिंग जारी

लंदन: दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं की रैंकिंग जारी हुई है. इसमें भारत को चौथा स्थान मिला है. भारत से ऊपर सिर्फ तीन देशों की सेनाएं हैं, अमेरिका, रूस और हमारी पड़ोसी देश चीन. वहीं भारत के दूसरे पड़ोसी देश पाकिस्तान को इस रैंकिंग में 9वां स्थान मिला है. 50 से अधिक व्यक्तिगत कारकों के आधार पर यह सूची बनाई गई है. इसमें सैन्य शक्ति और वित्तीय से लेकर सैन्य क्षमता और भूगोल तक की श्रेणियां होती हैं.

HITC.com की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका को 0.0453 के पावर इंडेक्स स्कोर के साथ पहले स्थान पर सूचीबद्ध किया गया है, जो कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि उनके पास 2020 तक $700 बिलियन का विशाल रक्षा बजट है. रूस को 0.0501 का स्कोर दिया गया है और माना जाता है कि उसके पास लगभग 900,000 सक्रिय सैन्यकर्मी हैं. चीन के सैन्य बल में अनुमानित 2 मिलियन सक्रिय सैन्यकर्मी हैं. वे तीसरे स्थान पर आए. ब्रिटेन भारत और फ्रांस से पिछड़ गया, इस सूची में यूनाइटेड किंगडम को 8वें स्थान पर रखा गया.

ये हैं टॉप 10 देश
1. संयुक्त राज्य अमेरिका - 0.0453
2. रूस - 0.0501
3. चीन - 0.0511
4. भारत - 0.0979
5. जापान - 0.1195
6. दक्षिण कोरिया - 0.1195
7. फ्रांस - 0.1283
8. यूके - 0.1382
9. पाकिस्तान - 0.1572
10. ब्राजील- 0.1695

क्यों मायने रखती है ये लिस्ट
दुनिया इस वक्त युद्ध के उन्माद में है. व्लादिमीर पुतिन ने 3 लाख तक सैनिकों की भर्ती का आदेश दिया है. लगातार परमाणु हमले की धमकी रूस की ओर से दी जा रही है. तृतीय विश्व युद्ध का शोर सुनाई दे रहा है. इस सूची में ब्राजील ने शीर्ष दस में जगह बनाई, जबकि यूक्रेन 22 वें स्थान की रैंकिंग के साथ शीर्ष 20 देशों तक पहुंचने में भी विफल रहा. 24 फरवरी को रिपोर्ट किए गए सैकड़ों हताहतों के साथ प्रमुख शहरों में विस्फोटों के साथ रूस ने यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू किया.

यह भी पढ़िए:  यूपी: शव रखकर प्रदर्शन करना होगा अपराध, जानें नई गाइडलाइंस में क्या है

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़